हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया नया Maestro Edge 125 Stealth, इस स्कूटर से होगा मुकाबला
नए Maestro Edge 125 में फ्यूल इंजेक्टेड वाला 125cc का इंजन दिया है. यह इंजन 9.2hp की पावर और 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन XSens Technology से लैस है.
![हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया नया Maestro Edge 125 Stealth, इस स्कूटर से होगा मुकाबला Hero Maestro Edge 125 Stealth Edition launched in india know price and feature हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया नया Maestro Edge 125 Stealth, इस स्कूटर से होगा मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/09134908/HeroMaestro-Edge-125-Stealth-Edition.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Maestro Edge 125 का Stealth एडिशन लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 72,950 रुपये है. यह स्कूटर अब नए पेंट ऑप्शन के साथ आया है.आपको बता दें कि कंपनी ने सिर्फ इसमें कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं. बाकि इसमें कोई और बदलाव नहीं किया है.
इंजन बात इंजन की करें तो नए Maestro Edge 125 में फ्यूल इंजेक्टेड वाला 125cc का इंजन दिया है. यह इंजन 9.2hp की पावर और 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन XSens Technology से लैस है.
फीचर्स नए Maestro Edge 125 में भी कंपनी की स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी (i3S) दी गई है, जिससे माइलेज में इजाफा होता है. इसके अलावा इस स्कूटर में स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसकी सीट के नीचे यूएसबी पोर्ट दिया गया है. इस स्कूटर के फ्रंट में 12 इंच का व्हील और रियर में 10 इंच का व्हील दिया है. इसके अलावा बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मौजूद है.
Honda Activa 125 से होगा मुकाबला नए Maestro Edge 125 का सीधा मुकाबला Honda Activa 125 से होगा. इंजन की बात करें तो इसमें 124 cc का BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें होंडा ईको टेक्नोलॉडी (HET) और होंडा एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी देखने को मिलती हैं.
कंपनी ने इस स्कूटर में अब नए ACG स्टार्ट सिस्टम के साथ एक वन-टच फंक्शन जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है. Honda Activa 125 में LED हेडलैंप, LED पॉजिशन लाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मेटल बॉडी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस स्कूटर की कीमत 69 हजार रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें
अपनी कार में हमेशा रखें ये 6 जरूरी चीजें, सफर में नहीं आएगी कोई दिक्कत Suzuki Access 125 और Burgman Street, अनेक खूबियों के साथ भारतीय बाजार में उतारे गएट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)