Hero Upcoming Electric Scooter: हीरो कल लॉन्च कर सकती है अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर, निशाने पर होगा ओला
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट हीरो अपना एक और स्कूटर उतारने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, हीरो अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कल यानि 15 मार्च को लॉन्च कर सकती है.
Hero Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हीरो जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आने वाली है. जिसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक टीजर जारी कर के दी है. इसका मुकाबला ओला, टीवीएस, एथर जैसी कंपनियों के स्कूटर्स से होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
कल हो सकता है लॉन्च
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट हीरो अपना एक और स्कूटर उतारने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, हीरो अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कल यानि 15 मार्च को लॉन्च कर सकती है. कंपनी की तरफ से इस स्कूटर का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया चुका है, जिसमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की थोड़ी सी झलक दिखाई दे रही है. ये वीडियो केवल 12 सेकेंड का है.
खास फीचर्स से हो सकता है लैस
कंपनी की तरफ से जारी किये गये टीजर में कमिंग सून लिखा हुआ है. वहीं ट्वीट में कंपनी की तरफ से लिखा गया है कि "इंटेलिजेंट और सस्टेबल मोबिलिटी का एक नया युग शुरू होने वाला है, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. क्या आप हीरो के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर राइड लेने के लिए तैयार हैं?" इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है, कि इसमें काफी कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
वहीं जानकारी के मुताबिक, हीरो पहले से मौजूद अपने हीरो ऑप्टिमा मॉडल को ही अपडेट कर पेश कर सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. वहीं टीजर में दिख रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामने काउल पर एक LED हेडलैंप और इसके बीच में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ साथ इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, आरामदायक सीट, मोटी ग्रैब रेल और एक ब्लू पेंट थीम देखने को मिल सकती है.
रेंज हो सकती है किफायती
बाजार में बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड ज्यादा है, जिसको देखते हुए इसकी कीमत को भी ध्यान में रख सकती है. ताकि हीरो अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिये मार्केट में पहले से मौजूद ओला, टीवीएस, एथर जैसी कंपनियों के स्कूटर्स कड़ी टक्कर दे सके.
इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में पहले है मौजूद
हीरो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट में काफी पुरानी खिलाड़ी है. इसके पोर्फोलियो में पहले से ही लो-स्पीड, हाईस्पीड के साथ तमाम अलग-अलग मॉडल मौजूद हैं.