(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming Hero Electric Bikes: प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी में हीरो मोटरकॉर्प, अमेरिकन कंपनी जीरो मोटरसाइकिल से 'डील-डन'
Hero Electric Two-Wheeler: हीरो लगातार उन कंपनियों के साथ साझेदारी करने की कोशिश कर रही है, जिस सेगमेंट से अभी वह बाहर है. ताकि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी कंपनी अपनी धाक जमा सके.
Hero MotorCorp: दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प देश में जल्द ही प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स के साथ एंट्री करने की तैयारी कर रही है. इसीलिए हीरो मोटरकॉर्प ने इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट की दिग्गज अमेरिकन कंपनी जीरो मोटरसाइकिल में 60 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 585 करोड़) तक के निवश को हरी झंडी दे दी है.
'बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी' है कंपनी का विजन
कंपनी के मुताबिक, कंपनी अपने बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी विजन पर काम कर रही है. जिसके तहत आर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरह के मोबिलिटी स्पेस में अपने आपको और अधिक मजबूती से स्थापित करने के लिए काम कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए हीरो मोटरकॉर्प ने जीरो मोटरसाइकिल के साथ साझेदारी का कदम उठाया है, ताकि भविष्य के लिए बेहतर टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट तैयार किय जा सकें.
एथर एनर्जी में भी कर चुकी है निवेश
जीरो मोटरसाइकिल से पहले हीरो मोटरकॉर्प एथर एनर्जी के साथ भी यह साझेदारी कर चुकी है. हीरो लगातार उन कंपनियों के साथ साझेदारी करने की कोशिश कर रही है, जिस सेगमेंट से अभी वह बाहर है. ताकि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी कंपनी अपनी धाक जमा सके.
विदा वी1 से हुई इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री
हीरो मोटरकॉर्प ने दो इलेक्ट्रिक विडा वी1 प्रो और वी1 प्लस से इस सेगमेंट में एंट्री की थी. जिसमें 7 इंच की टचस्क्रीन, की-लेस कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और एसओएस (SOS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. दोनों स्कूटर्स की बात करें तो वी1 प्लस को 1,45,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, जो 80kmph की टॉप स्पीड 143 किमी की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है. वहीं दूसरा विडा वी1 प्रो 1,59,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, जो 80kmph की टॉप स्पीड और 165 किमी की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है. इसके साथ ही कंपनी बंगलुरु दिल्ली जयपुर जैसे शहरों में तेज रफ़्तार के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है और अभी तक पब्लिक के लिए 300 चार्जिंग पॉइंट भी स्थापित कर चुकी है.