Hero MotoCorp launch Vida V1 Plus: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करने के बाद इसे नए रूप में लॉन्च किया है. अपडेट करने के साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में कटौती भी कर दी है. हीरो ने Vida V1 Plus को अपडेट करने के साथ ही भारत में लॉन्च किया है. Vida V1 Plus की कीमत को हीरो के बाकी मॉडल की तुलना में 30 हजार तक कम किया है जबकि स्कूटर के फीचर्स और परफॉर्मेंस सभी कुछ बेहतर किए गए हैं.
Vida V1 Plus का नया रेट
हीरो मोटोकॉर्प के लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 1.15 लाख रुपये है. इससे पहले Vida V1 Pro के मॉडल को लॉन्च किया गया था. उसके मुकाबले Vida V1 Plus के रेट को 30 हजार तक कम कर दिया गया है. विडा वी1 प्लस, विडा वी1 प्रो का अपडेटेड मॉडल है.
जनवरी 2024 में हुई इतनी सेल
पिछले साल जनवरी 2023 के मुकाबले जनवरी 2024 में हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री 6.46 फीसदी तक कम हुई. वहीं अब कंपनी ने विडा वी1 प्रो को अपडेट करके विडा वी1 प्लस को लॉन्च किया. साथ ही विडा वी1 प्रो के मुकाबले विडा वी 1 प्लस के दाम को 30 हजार रुपये कम कर दिया. हीरो मोटोकॉर्प की जनवरी 2024 में टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों की 1494 यूनिट की बिक्री हुई. वहीं, पिछले साल 2023 के जनवरी महीने में 6.46 फीसदी ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके थे.
सितंबर 2023 में हीरो ने रिकॉर्ड बिक्री की थी. हीरो ने पहली बार एक महीने में 3000 यूनिट की बिक्री की थी. हीरो ने विडा वी 1 प्लस के दाम को कम करके लोगों के बजट के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया है.
Vida V1 Plus के फीचर्स
Vida V1 Plus और Vida V1 Pro दोनों में 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर है. साथ ही एलईडी लाइटिंग और मल्टीपल राइड मोड्स हैं. Vida V1 Plus में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें
भारत का पहला लग्जीरियस मोटरहोम देखा आपने? फ्रिज-टीवी से लेकर वॉशरूम तक सभी कुछ है आलीशान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI