हीरो और होंडा ने जून की बिक्री के आंकड़े किए जारी, बिक्री के लिहाज से ऐसा रहा पिछला महीना
जून के महीने में होंडा 2 व्हीलर्स और हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी-अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं, वहीं बिक्री को बढ़ाने के लिए नए-नए मॉडल्स के लॉन्च होने का भी सिलसिला जारी है.
नई दिल्ली: जून महीने में टू-व्हीलर्स कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने जून महीने में अपनी बिक्री के नंबर शेयर किये हैं. जून महीने में कंपनी ने 450,744 वाहनों को डिस्पेच किया था. जबकि मई, 2020 में डिस्पेच किये गए 112,682 वाहनों के मुकाबले 300 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
जबकि पिछले साल जून, 2019 की बिक्री में 26.86 फीसदी की गिरावट देखी गई है. कंपनी ने पिछले साल की सामान अवधि में 616,256 यूनिट्स की बिक्री की थी.
Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च
हाल ही में हीरो ने अपनी नई Xtreme 160R को भारत में लॉन्च किया है. नई Hero Xtreme 160R को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसके फ्रंट डिस्क और सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 99,950 रुपये है जबकि इसके ड्यूल ड्यूल डिस्क और सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 1,03,500 रुपये है. इस बाइक में BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है.
होंडा ने बेचीं इतनी गाड़ियां
होंडा 2 व्हीलर ने जून महीने (june 2020) में 210,879 वाहनों को डिस्पेच किया है, जिसमें से 202,837 वाहनों को घरेलू बाजार में और 8,042 वाहनों को एक्सपोर्ट किया है. जबकि इस साल मई महीने कंपनी ने 54,000 वाहनों को घरेलू बाजार में और 820 वाहनों को एक्सपोर्ट किया है.
हाल ही में बिक्री को रफ़्तार देने के लिए कंपनी ने नई CD110 को BS6, Livo BS6 और Grazia 125 BS6 को बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी को उम्मीद है इन तीनों मॉडल्स के आने से बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है.इसके अलावा आने वाले दिनों में कंपनी अपनी नई प्रीमियम बाइक से भी पर्दा उठाएगी.
यह भी पढ़ें