Price Hike on Two Wheelers: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने टू-व्हीलर्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. ये बढ़ी हुई कीमत 3 जुलाई से लागू होगी. कम्पनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कीमतों में की जाने वाली ये बढ़ोतरी 1.5 प्रतिशत तक की होगी. जोकि अलग-अलग बाजार और मॉडल पर अलग-अलग होगी.
कंपनी के मुताबिक, टू-व्हीलर्स की कीमतों में की गयी ये बढ़ोतरी कम्पनी द्वारा समय समय पर किया जाने वाला रिव्यू है. जिसमें कीमत, इनपुट कॉस्ट और बिजनेस इम्पेरेटिवेस जैसी कई चीजों का आंकलन किया जाता है.
ग्राहकों पर इसका असर ज्यादा न पड़े इसके लिए कंपनी बेहतर फाइनेंस विकल्पों की पेशकश जारी रखेगी. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की शुरुआत हो चुकी है, जिसके चलते आने वाले दिनों में बेहतर आर्थिक गतिविधियों के चलते अच्छी मांग के संकेत देखने को मिलने की संभावना है. त्यौहारी सीजन में इंडस्ट्री में उछाल देखने को मिल सकता है.
हाल ही में लॉन्च की गयी हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी 2023
हाल ही में हीरो मोटरकॉर्प ने अपनी अपडेटेड 160cc बाइक एक्सट्रीम 160आर 4वी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. जिसकी शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. 2023 हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी को पावर देने के लिए 163cc सिंगल सिलिंडर एयर एंड आयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 16.3hp की मैक्सिमम पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.
जल्द आने वाली है हार्ले डेविडसन एक्स440
हीरो एक्सट्रीम लॉन्च करने के साथ ही कंपनी एक और मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है, जिसके लिए 4 जुलाई की तारीख तय की गयी है. इस नयी बाइक को 440cc सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इसे 2.5 लाख रुपये की कीमत के आस-पास पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- पिछले महीने टोयोटा की बिक्री में आई तेजी, कंपनी ने बेच डाली इतनी गाड़ियां
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI