देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने ग्राहकों को झटका देने जा रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अगले हफ्ते से वह अपने सभी मॉडल्स की कीमत में  तीन हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. हीरो ने इस बढ़ती कीमत का कारण बढ़ती लागत को बताया है. हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि कंपनी 20 सितंबर 2021 से अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की एक्स-शोरूम कीमतों में इजाफा करेगी.


3000 रुपये तक बढ़ेंगी प्राइस
हीरो की तरफ से दिए गए एक बयान के मुताबिक जिंसों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के असर को कम करने के लिए कीमत बढ़ानी अब जरूरी हो गई है. कंपनी ने कहा कि मोटरसाइकिल और स्कूटर की प्राइस में बढ़ोतरी 3,000 रुपये तक की होगी और बढ़ोतरी की सही मात्रा मॉडल और बाजार पर निर्भर करेगी. इस साल ये तीसरा मौका है जब कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को महंगा कर रही है. 


तीसरी बार हो रहा कीमत में इजाफा
इससे पहले कंपनी ने लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए जनवरी में अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स के दाम 1,500 रुपये तक बढ़ा दिए थे. इसके बाद अप्रैल 2021 में फिर से कीमत में 2,500 रुपये का इजाफा किया था.  हीरो मोटोकॉर्प घरेलू बाजार में कई तरह की बाइक और स्कूटर की बिक्री करती है. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की होल बिक्री 4,31,137 यूनिट रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 5,68,674 यूनिट थी.


इस वजह से बढ़ रहे दाम
पिछले एक साल में स्टील और मेटल जैसे अलग-अलग कंपोनेंट्स की कीमतों में इजाफा हुआ है. इससे वाहन निर्माताओं की लागत में भी बढ़ोतरी हुई है. इस महीने की शुरुआत में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सेलेरियो को छोड़कर अपने सभी मॉडल्स के दाम 1.9 फीसदी तक बढ़ाए थे. 


ये भी पढ़ें


Okaya ने भारत में लॉन्च किए ये दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 80 KM तक की देते हैं रेंज


TVS Raider 125 बाइक की भारत में हुई एंट्री, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में सबकुछ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI