देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक्स की कीमत में इजाफा किया है. खबरों के अनुसार बाइक्स की क ये कीमत लागत बढ़ने की वजह से बढ़ाई गई है. कंपनी ने बताया कि वाहनों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है. बढ़ाई गई नई कीमत एक अक्टूबर से लागू हो गई है, और इन कीमतों का इजाफा बाइक और स्कूटर के मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी.
बिके इतने फीसदी वाहन
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में अपने तिमाही और मासिक बिक्री आंकड़े भी जारी किए. कंपनी की कुल बिक्री सितंबर में 16.9 प्रतिशत बढ़कर 7,15,718 वाहन रही. पिछले साल हीरो ने इसी महीने में 6,12,204 वाहनों की बिक्री की थी.
7.3 प्रतिशत बढ़ी बिक्री
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कलपुर्जे आपूर्ति और लॉजिस्टिक बाधा के बावजूद जुलाई-सितंबर में उसकी बिक्री 7.3 प्रतिशत बढ़कर 18,14,683 वाहन रही. जबकि 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 16,91,420 वाहनों की बिक्री की थी.
बाजार में लौटी रौनक
वहीं कोरोना काल के बाद बाजार में फिर से रौनक देखी जा रही है. एक बयान के मुताबिक कंपनी के प्लांट अब 100 प्रतिशत प्रोडक्शन क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. कंपनी को ग्राहकों की खरीदारी धारणा और सरकार के नीतिगत समर्थन के चलते अक्टूबर और नवंबर में आने वाले फेस्टिव सीजन में मांग बढ़ने की पूरी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
ये हैं देसी 'सुपर बाइस्क', कीमत एक लाख रुपये और रफ्तार सुपरफास्ट
जानिए कौनसी हैं देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें, डालें एक नजर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI