नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया BS6 स्कूटर प्लेज़र प्लस 110 Fi को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उतारा है. इसके सेल्फ स्टार्ट वर्जन की कीमत 54,800 रुपये रखी है जबकि इसके सेल्फ स्टार्ट एलाय व्हील वर्जन की कीमत 56,800 रुपये रखी है.


नए BS6, Pleasure+ 110, वर्जन में एडवांस्ड एक्ससेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इसकी माइलेज और एक्सीलेरेशन में 10 फीसदी का इजाफा होता है. इंजन की बात करें तो अपडेटेड Pleasure+ 110 में BS6, 110cc का इंजन लगा है जो 8 BHP पावर और 8.7 NM टॉर्क देता है.


कंपनी ने इस स्कूटर के लुक्स में कोई खास बदलाव नहीं किये हैं. यह 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें मैट रेड, मैट ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे, ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी रेड शामिल हैं.


अभी हाल ही में कंपनी ने BS6, HF Deluxe को लॉन्च किया था. इस बाइक के डिजाइन को पहले से बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का सहारा लिया गया है. साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है.


इंजन की बात करें तो नई HF Deluxe बाइक में 100cc, BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है. इसमें पहले के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा फ़ास्ट acceleration मिलता है. इतना ही नहीं यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी है.


बात कीमत की करें तो HF Deluxe (सेल्फ स्टार्ट, एलाय व्हील) वर्जन की कीमत 57,250 रुपये रखी है. जबकि इसके (सेल्फ स्टार्ट, एलाय व्हील i3S वेरिएंट) की कीमत 57,250 रुपये है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं. कंपनी इन दोनों बाइक्स की सेल जल्द ही कर सकती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI