फेस्टिव सीजन में Hero Motocorp ने की बंपर बिक्री, बेचे 14 लाख से ज्यादा टू व्हीलर्स
हीरो के मुताबिक इस साल कोरोना वायरस महामारी संकट के बावजूद त्योहारों में 32 दिन के दौरान (नवरात्र से लेकर भैया दूज तक) 2019 की इसी अवधि के मुकाबले 98 प्रतिशत और 2018 की इसी अवधि के मुकाबले 103 प्रतिशत बिक्री हुई है.
भारत की सबसे बड़ी टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकार्प ने बुधवार को कहा कि उसने त्योहारों के दौरान 14 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साल कोरोना वायरस महामारी संकट के बावजूद त्योहारों में 32 दिन के दौरान (नवरात्र से लेकर भैया दूज तक) 2019 की इसी अवधि के मुकाबले 98 प्रतिशत और 2018 की इसी अवधि के मुकाबले 103 प्रतिशत बिक्री हुई है.
14 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचीं कंपनी ने कहा कि उसने त्योहारों के दौरान बिक्री के तहत मोटरसाइकिल और स्कूटर की 14 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची. हीरो के अनुसार त्योहारों के दौरान अच्छी बिक्री से उसे अपने डीलरों के पास वाहनों के भंडार कम करने में मदद मिली और अब घटकर चार सप्ताह से भी कम समय का रह गया है. त्योहारों के बाद का यह सबसे कम भंडार है.
बाजार में और सुधार की उम्मीद भविष्य के बारे में कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सी की तेजी से विकास की खबरों से आने वाले महीनों में वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी आने की उम्मीद है. हीरो मोटोकार्प के अनुसार, "अंतररष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के भारतीय अर्थव्यवस्था में 2021-22 में दहाई अंक में वृद्धि के सकारात्मक अनुमान से ग्राहकों की धारणा सुधरेगी जिसका असर दो पहिया वाहनों पर भी पड़ेगा." कंपनी के अनुसार सरकार के हाल में घोषित उपायों से भी बाजार में तेजी से सुधार आना चाहिए.
ये भी पढ़ें
भारत में जल्द लॉन्च होगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 5 सेकेंड में पकड़ेगा 40 kmph की स्पीड मार्केट में जल्द दस्तक देंगी ये नई बाइक्स, जानें कीमत से लेकर इंजन तक सब कुछ