Hero Bikes: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने, अपनी हीरो एक्सपल्स 200 2V बाइक की मैन्युफैक्चरिंग बंद करने के साथ ही, इसे आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वाहन निर्माता कंपनी अपने इस मॉडल को किसी दूसरी बाइक के साथ रिप्लेस कर सकती है. आइये आपको बताते हैं, इसे बंद क्यों किया गया और वो कौनसी बाइक है, जिसके साथ इसे रिप्लेस किया जा सकता है.


हीरो एक्सपल्स 200 2V डिज़ाइन


इस बाइक के डिज़ाइन की बात करें, तो इसमें टियर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी दी जाती है. इसके अलावा इसमें फ्रंट स्पोक व्हील 21 इंच और बैक स्पोक व्हील 18 इंच के लगे हुए हैं.


फीचर्स


हीरो की इस बाइक में 199.6cc का इंजन मौजूद है, जो 17.8hp की मैक्सिमम पावर और 16.45Nm का पीक टार्क प्रोड्यूस करता है. इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. सड़कों पर बेहतर राइडिंग और हैंडलिंग के लिए, इसके आगे और पीछे दोनों पहियों में सिंगल-चैनल ABS साथ डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं. सस्पेंशन की बात करें, तो इसमें फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क्स और बैक में मोनो-शॉक यूनिट दिए गए हैं.


नई हीरो एक्सपल्स 421 बाइक से हो सकती है रिप्लेस


हीरो अपनी एक्सपल्स 200 2V बाइक को कंपनी की ही अपकमिंग बाइक हीरो एक्सपल्स 421 बाइक से रिप्लेस कर सकती है. इस नयी बाइक के डिज़ाइन की बात करें, तो आपको इसमें अपडेटेड पेंट जॉब, 4-वाल्व स्टिकर डिजाइन के साथ फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, पिलर ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट टेललाइट भी दी जाएगी. वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें, तो इसमें अगला इनवर्टेड फोर्क्स और पिछले मोनो-शॉक यूनिट हो सकता है.


इंजन


हीरो की इस बाइक में नया 421cc इंजन देखने को मिल सकता है, जो 27.8hp की अधिकतम पावर और 32.45Nm का पीक टार्क प्रोड्यूस करने की क्षमता वाला होगा. साथ ही इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है.


कीमत


अभी इसकी कीमत और उपलब्धता की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.


यह भी पढ़ें :- बहुत पॉपुलर हो रहा है गाड़ियों में ADAS फीचर, जानिए क्या होती है खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI