नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में अब हीरो भी आगे आया है. Hero Motocorp ने मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए देश भर में 60 मोबाइल एंबुलेंस दान किए हैं. ये एंबुलेंस देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाई जाएंगी. इसमें साइड कार लगाई गई है जिसमें मरीज को लाया जा सकता है.


इन टू-व्हीलर एंबुलेंस को पतली गलियों और कच्चे रास्तों पर चलाना आसान होगा. इस एंबुलेंस में हीरो एक्सट्रीम 200r का इस्तेमाल किया गया है. जो नए BS6 नियम के तहत आती है. इस बाइक में एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी से लैस 199.6 इंजन लगाया गया है.


इस टू-व्हीलर एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, फर्स्ट एड किट, फायर एक्सटिंगिशर लगाया गया है. साथ ही इसमें अलावा मरीज को आराम करने की भी व्यवस्था की गई है. ऐसी 60 एंबुलेंस देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाई जाएंगी.


बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने हीरो ग्रुप ने 100 करोड़ रुपये दान करने का वादा किया है. जिसमें से 50 करोड़ पीएम केयर फंड में दिए जाएंगे जबकि 50 करोड़ रुपये में टू- व्हीलर एंबुलेंस, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स और 100 वेंटीलेटर दिए जाएंगे. साथ ही रोज कमाकर खाने वाले करीब 15 हजार कर्मचारियों को फूट पैकेट्स बांटे जाएंगे.


ये भी पढ़ें


ऑटो कंपनियों को हो रहा है रोजाना 2300 करोड़ रुपये का घाटा, जानें असली वजह

Maruti Suzuki Ignis में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इन कारों से होगा मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI