Hero Karizma XMR Price: लॉन्चिंग के एक महीने बाद हीरो मोटोकॉर्प ने नई करिज्मा एक्सएमआर की कीमतों को अपडेट कर दिया है. अब इस बाइक को नई एक्स शोरूम कीमत 1.80 लाख रुपये है, जो कि पुरानी कीमत से 7,000 रुपये अधिक है. बढ़ी हुई कीमतें 1 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होंगी. हीरो ने यह भी बताया कि इच्छुक ग्राहक 3,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके 30 सितंबर तक शुरुआती कीमत पर करिज्मा एक्सएमआर बुक कर सकते हैं. अगली बुकिंग विंडो की घोषणा बाद में की जाएगी और इसमें अपडेटेड कीमत पर विचार किया जाएगा.


हीरो करिज्मा एक्सएमआर का इंजन  


करिज्मा एक्सएमआर में एक नया लिक्विड-कूल्ड, 210cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 25.5hp की पॉवर और 20.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है. यह नया इंजन एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम से बनाया गया है, और यह एक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस है. इस बाइक में आगे और पीछे क्रमशः 300mm और 240mm के डिस्क ब्रेक भी दिए हैं और यह डुअल-चैनल ABS के साथ आने वाली पहली हीरो मोटरसाइकिल है.


डिजाइन और फीचर्स


हीरो की इस सबसे नई फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल में एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक एलसीडी पैनल समेत कई सुविधाऐं मिलती हैं. करिज्मा एक्सएमआर में स्टैंडर्ड रूप में ऑल-एलईडी लाइटिंग भी मिलती है और यह तीन रंगों - येलो, रेड पीला और मैट ब्लैक में उपलब्ध है. 


किससे होता है मुकाबला 


कीमतों के बढ़कर 1.80 लाख रुपये होने पर भी करिज्मा एक्सएमआर अपने प्रतिद्वंद्वियों में से एक, बजाज पल्सर आरएस 200 (1.72 लाख रुपये) को छोड़कर अन्य सभी की तुलना में किफायती है. इसका मुकाबला यामाहा आर15 वी4 (1.82 लाख-1.87 लाख रुपये), सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 (1.92 लाख-2.05 लाख रुपये) और केटीएम आरसी 200 (2.18 लाख रुपये) से होता है.


यह भी पढ़ें :- 125 सीसी सेगमेंट में ये हैं सबसे पॉपुलर टू-व्हीलर मॉडल्स, कौन सी खरीदोगे आप?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI