Electric Scooters Price Hike: इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 भी हुआ महंगा, जानें क्या होगी नयी कीमत?
Fame Scheme II: हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो, कंपनी ने अपने किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के दाम में बढ़ोतरी नहीं की है. कंपनी इसे खरीदने के लिए लोगों को मोटिवेट करना जारी रखेगी.
Price Hike on Electric Two-Wheelers: देश में सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने रिवाइज्ड फेम स्कीम II के चलते अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है, जो एक जून से लागू मानी जाएंगी. कंपनी ने अपने स्कूटर की कीमत में कितने रुपये का इजाफा किया है. इसकी जानकारी हम आगे देने जा रहे हैं.
कीमत
हीरो मोटरकॉर्प ने अपने फ्लैगशिप स्कूटर विडा वी1 की कीमत में 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अब इस स्कूटर को 1,45,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा.
इसलिए बढ़ी कीमतें
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनियां एक के बाद एक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की नई कीमतों की घोषणा कर रहीं हैं. जिसकी वजह भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की एक्स-फैक्ट्री कीमत पर दिए जा रहे 40% कैप को घटाकर 15% करने है. जानकारी के मुताबिक, फेम II स्कीम रिवाइज्ड होने से इलेक्ट्रिक स्कट्र्स की सब्सिडी में लगभग 32,000 रुपये पर यूनिट्स तक सब्सिडी कम हुई है. जिसके चलते मार्केट में मौजूद कई अन्य इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
टीवीएस मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब के अलग-अलग मॉडल्स की कीमत पर 17000-22000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.
एथर एनर्जी ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में लगभग 8,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद जिसके बाद एथर 450एक्स की कीमत 1,45,000 रुपये एक्स-शोरूम है. इसके अलावा कंपनी एथर 450एक्स प्रो की भी बिक्री करती है, जिसकी कीमत अब 1,65,464 रुपये एक्स-शोरूम है.
ओला ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में वृद्धि की है, जिसके बाद ओला एस1 एयर की कीमत 1,09,999 रुपये, एस1 की कीमत 1,29,999 रुपये और एस1 प्रो की कीमत 1,39,999 रुपये है. यानि लगभग 15,000 रुपये तक की कीमत बढ़ायी गयी है.
वहीं हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो, कंपनी ने अपने किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के दाम में बढ़ोतरी नहीं की है. कंपनी का कहना है कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को न बढाकर, इसे खरीदने के लिए लोगों को मोटिवेट करना जारी रखेगी.