हीरो की मोटसाइकिल हो गई महंगी, त्योहार से पहले टू-व्हीलर के दाम बढ़ाए
हीरो मोटरसाइकिल तुरंत प्रभाव से महंगी हो जाएंगी. टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए महंगाई का ये झटका त्योहार से तुरंत पहले लगा है.
Hero Bikes: देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 22 सितंबर को अपनी बाइक्स की कीमतों में 1,000 रुपये तक के इजाफे की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी आज से ही प्रभावी हो गई है. यह फैसला लागत में हुई बढ़ोत्तरी के कारण लिया गया है. हीरो देश में अपनी कई पॉपुलर बाइक की वजह से जानी जाती है. हीरो की स्पेंडर पूरे देश में काफी पसंद की जाती है. इसके साथ हीरो पैशन प्रो, हीरो ग्लैमर, हीरो मैस्ट्रो स्कूटर और एक्सट्रीम जैसी बाइक खासी पॉपुलर हैं. पर अब इन्हें खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी
बिजनेस वेबसाइट मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक हीरो कंपनी ने शेयर बाजारों को एक सूचना जारी करके बताया है हीरो मोटोकॉर्प तत्काल प्रभाव से अपनी दोपहिया वाहनों के दाम बढ़ा रही है. कंपनी के अनुसार यह वृद्धि अलग अलग मॉडल्स के हिसाब से 1,000 रुपये तक की गई है. यह फैसला बढ़ते लागत के बोझ को कम करने के लिए किया गया है.
ये स्कूटर और बाइक बेचती है हीरो
हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार पिछले महीने कंपनी ने सालाना आधार पर 1.92 फीसदी की बढ़त के साथ 4,62,608 यूनिट की बिक्री की है. जबकि 2021 में कुल बिक्री 4,53,879 यूनिट्स थी. हालांकि कंपनी का निर्यात पिछ्ले महीने में घटकर 11,868 यूनिट ही रह गई, जबकि 2021 के अगस्त में कुल निर्यात 22,742 यूनिट था.
अगस्त में कंपनी ने बेचीं इतनी बाइक
कंपनी के शेयर में आज एनएसई पर 0.79 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 2.776.15 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसकी कीमत करीब 3 फीसदी घटी है.
यह भी पढ़ें :-