Hero Electric Motorcycle: इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तैयार कर रही है हीरो मोटोकॉर्प, ज़ीरो मोटरसाइकिल से हुई है साझेदारी
भारत में फिलहाल, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की संख्या बहुत कम है, लेकिन अल्ट्रावायलेट F77 नाम की केवल एक प्रीमियम मॉडल मौजूद है...पढ़ें पूरी खबर.
Hero Motocorp: पिछले साल सितंबर में यह खबर आई थी कि हीरो मोटोकॉर्प और यूएस-बेस्ड ज़ीरो मोटरसाइकिल एक साझेदारी के तहत इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट प्रवेश कर सकती हैं. इस साल मार्च में इस समझौते की पुष्टि की गई थी. दोनों कंपनियां मिलकर कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बाजार में लाएंगी. अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इस साझेदारी के तहत महत्वपूर्ण डेवलपमेंट का काम शुरू हो गया है.
बाजार में आएंगी प्रीमियम बाइक
हीरो मोटोकॉर्प और ज़ीरो मोटरसाइकिल के बीच साझेदारी के तहत दोनों के सहयोग से विकसित प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें बाजार में आएंगी. इन्हें देश में हीरो या इसके सब ब्रांड विडा के तहत भी लॉन्च किया जा सकता है.
हीरो कर सकती है निर्माण
यह साझेदारी दोनों कंपनियों के फायदेमंद होगी, क्योंकि ज़ीरो के पास पहले से ही इलेक्ट्रिक पावरट्रेन हैं और कंपनी की इस क्षमता का उपयोग करके, हीरो मोटोकॉर्प निर्माण, सोर्सिंग और मार्केटिंग में अपनी क्षमता का उपयोग कर सकती है. कंपनी की रिपोर्ट में यह जानकारी नहीं दी गई है कि भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का निर्माण कौन करेगा, लेकिन यह संभवतः हीरो ही इसका निर्माण करेगी, जैसे कि हार्ले-डेविडसन X440 का उत्पादन किया जा रहा है.
दो तरह की इलेक्ट्रिक बाइक बनाती है जीरो
यूएस ईवी निर्माता ज़ीरो के पास फिलहाल दो प्रकार की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें हैं- स्ट्रीट और डुअल स्पोर्ट. दोनों में ही पांच - पांच मॉडल शामिल हैं. हीरो अपनी टेक्नोलॉजी का उपयोग करके एक इलेक्ट्रिक डुअल स्पोर्ट बाइक भी बना सकती है.
भारत में फिलहाल, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की संख्या बहुत कम है, लेकिन अल्ट्रावायलेट F77 नाम की केवल एक प्रीमियम मॉडल मौजूद है. अगर हीरो मोटोकॉर्प भारत में ज़ीरो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का निर्माण शुरू करती है तो इसकी कीमत हार्ले डेविडसन X440 के समान हो सकती है.