Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प की भारतीय बाजार के लिए कुछ बड़े प्रीमियम लॉन्च की तैयारी कर रही है. प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट प्रवेश करने के लिए भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अगले 3-4 सालों में चार नए मॉडल पेश करने वाली है. आने वाली हीरो प्रीमियम बाइक दो अलग-अलग सब सेगमेंट- कोर प्रीमियम और अपर प्रीमियम में आएंगी. फिलहाल कंपनी के तीन प्लेटफार्मों पर काम करने की सूचना है. जिसमें नई करिज्मा एक्सएमआर के लिए एक 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन, एक 420cc लिक्विड-कूल्ड इंजन और हार्ले-डेविडसन X440 को पावर देने वाला एक 440cc ऑयल-कूल्ड इंजन शामिल है. 


आएगी नई 440cc बाइक


एक ऑनलाइन मीडिया प्रकाशन से बात करते हुए, हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल ने कहा कि हार्ले-डेविडसन प्रीमियम मोटरसाइकिल क्षेत्र में कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि, यदि उनके ज्वाइंट वेंचर के पहले मॉडल हार्ले-डेविडसन X440 को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो, कंपनी इस साझेदारी को ग्लोबल मार्केट तक बढ़ाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2024 की शुरुआत में हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन X440 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई प्रीमियम बाइक को भी लॉन्च की जाएगी. 


हीरो एक्सट्रीम 440


कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार हीरो की आने वाली प्रीमियम बाइक का नाम एक्सट्रीम 440R हो सकता है. इसका पावरट्रेन हार्ले-डेविडसन X440 के समान हो सकता है, जिसमें एक 440cc सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 27bhp की पावर और 38Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. नई एक्सट्रीम 440R के अधिकतर डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स, हार्ले-डेविडसन X440 के समान होने की उम्मीद है. 


हीरो मोटोकॉर्प का अगला लॉन्च 


हीरो मोटोकॉर्प आने वाले महीनों में फुली-फेयर्ड करिज्मा एक्सएमआर 210 को लॉन्च करने की तैयारी में है. नई बाइक में एक शार्प फ्रंट एंड, लॉन्ग और लिफ्टेड हैंडलबार और एक स्मूथ टेल प्रोफाइल मिलेगा. इस बाइक में 210cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 25bhp और 30Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.


किससे होगा मुकाबला 


हार्ले 440 का मुकाबला KTM 390 ड्यूक से होगा, जिसमें एक 373.27cc BS6 इंजन दिया गया है, जो 42.9 bhp की पावर और 37 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें :- लॉन्च से पहले ही लीक हुई होंडा एलिवेट की वेरिएंट्स डिटेल्स, देखें कीमत और फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI