Hero 125cc Bike: हीरो मोटोकॉर्प की भारतीय बाजार के लिए कुछ बड़े प्लांस पर काम कर रही है. कंपनी ने अपडेटेड सस्पेंशन, ज्यादा पावरफुल इंजन और कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ हाल ही में नई एक्सट्रीम 160R 4V को लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू होती है. हीरो अगले कुछ महीनों में अपने करिज्मा मॉडल को फिर से बाजार में वापस लाने वाली है. इसके अलावा कंपनी चार नए मॉडलों को अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल रेंज में लाने की तैयारी कर रही है. 


डिजाइन


हाल ही में हीरो की एक नई बाइक को प्रोटोटाइप टेस्ट के दौरान स्पॉट किया गया. जिसे पूरी तरह से कवर किया गया था. हालांकि यह एक 125 सीसी मोटरसाइकिल हो सकती है, जिसमें हीरो ग्लैमर 125 जैसे डिजाइन एलिमेंट्स, इंजन और क्रैंककेस को शामिल किया जा सकता है. इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एक स्पोर्टी हेडलैंप और फ्रंट फेयरिंग देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसमें टैंक एक्सटेंशन के साथ एक वाइड फ्यूल टैंक, एक एलईडी टेललैंप, वन-पीस टाइप हैंडलबार और स्प्लिट सीट भी मिलेंगे. 


ब्रेकिंग और इंजन


ब्रेकिंग के लिए नई हीरो बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए इसमें पावर फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक मिलेगा. इसमें 6-स्पोक, स्प्लिट-टाइप 17-इंच अलॉय व्हील्स मिलेंगे. हालांकि इसके इंजन की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन इसमें 125cc इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की संभावना है.


किससे होगा मुकाबला 


नई हीरो 125cc बाइक का मुकाबला टीवीएस रेडर से होगा, जो इस सेगमेंट में बाजार में बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में इसने 3 लाख यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को पार किया है. इसमें फर्स्ट इन सेगमेंट टीएफटी क्लस्टर, कनेक्टिविटी तकनीक और वॉइस रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- अब बार बार पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं, क्योंकि एक लीटर में इतना चलती है ये 110cc बाइक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI