2023 HF Deluxe: हीरो मोटोकॉर्प भारत में बढ़ते हुए दोपहिया वाहनों के बाजार को देखते हुए लगातार नए मॉडल्स की लॉन्चिंग कर रही है. अब कंपनी के सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट्स में से एक हीरो एचएफ डीलक्स को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है. नया 2023 हीरो एचएफ डीलक्स दो वेरिएंट्स- किक-स्टार्ट और सेल्फ-स्टार्ट में उपलब्ध है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 60,760 रुपये और 66,408 रुपये है. चलिए जानते हैं इस बाइक में क्या अपडेट मिला है.
नया कैनवास ब्लैक एडिशन
इस बार हीरो एचएफ डीलक्स को थोड़ा स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है. कंपनी ने इसमें स्पोर्टी ऑल-ब्लैक थीम के साथ एक नया कैनवस ब्लैक एडिशन शामिल किया है. नए एडिशन में ब्लैक हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक, लेग गार्ड, इंजन, अलॉय व्हील, ग्रैब रेल्स और एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है, जबकि हैंडलबार, रियर सस्पेंशन और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स में पहले की तरह क्रोम फिनिश दी गई है. एचएफ डीलक्स कैनवस ब्लैक एडिशन के साइड पैनल पर 3डी एचएफ डीलक्स की बैजिंग दी गई है.
क्या मिला है नया?
नई 2023 हीरो एचएफ डीलक्स में हेडलैंप काउल, साइड पैनल, फ्यूल टैंक और सीट पैनल के नीचे नए स्पोर्टी ग्राफिक्स दिए गए हैं. यह बाइक चार कलर ऑप्शंस में मौजूद है, जिसमें ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड, नेक्सस ब्लू, हैवी ग्रे विद ब्लैक और कैंडी ब्लेजिंग रेड शामिल हैं. सेल्फ और सेल्फ i3S वेरिएंट में अब अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं. साथ ही बाइक में एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है.
कैसा है इंजन
नए 2023 हीरो एचएफ डीलक्स में 97.2cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो BS6 स्टेज 2 मानदंडों को पूरा करता है. इस इंजन में 'एक्ससेंस टेक्नोलॉजी' के साथ फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसके माईलेज और परफॉर्मेंस में वृद्धि होती है. यह इंजन 8.02PS की अधिकतम पॉवर और 8.05Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
किससे होता है मुकाबला
इस बाइक का मुकाबला टीवीएस स्पोर्ट से होता है, जिसमें एक 99.7सीसी का इंजन मिलता है, जो 7.8 ps की पॉवर जेनरेट करता है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 63,900 रुपये है.
यह भी पढ़ें :- इकोस्पोर्ट से मिलती जुलती है बीवाईडी युआन प्रो EV, मिलती है 400 km की रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI