नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने लोकप्रिय स्कूटर, डेस्टिनी और माएस्ट्रो एज 125 में कुछ नए बदलाव करके इन्हें BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. इतना ही नहीं इनमें अब ज्यादा माइलेज भी मिलेगी. आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में-


हीरो मोटोकॉर्प ने अपग्रेडेड BS6 डेस्टिनी 125 स्कूटर में नयापन देखने को मिलता है. इसमें अब नए सिग्नेचर एलईडी डीआरएल देखने को मिलती हैं, जबकि नया 3D क्रोम लोगो भी इसमें देखने को मिलता है. इतना ही नहीं यह स्कूटर अब नए मैट ग्रे सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ भी आता है.


जबकि BS6 माएस्ट्रो एज का डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. हांलाकि इसमें नई प्रिज्मेटिक पर्पल पेंट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से रोशिनी में इसका पेंट शेड बदल जाता है. यह ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है.


इंजन की बात करने तो डेस्टिनी 125 और माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर्स में 125cc, सिंगल-सिलिंडर, BS6 इंजन दिया है. यह इंजन 9 bhp का पावर और 10.4 Nm  का टॉर्क जेनरेट करता है. BS4 मॉडल की तुलना में अब इनमें 11 फीसदी ज्यादा माइलेज और 10 फीसदी र्फास्ट एक्सेलरेशन मिलेगा. कंपनी ने इसमें एक्ससेंस और फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी को शामिल किया है.


Hero Splendor+ भी आई BS-6 इंजन के साथ 


इसके अलावा कंपनी ने Splendor+ को BS-6 इंजन के साथ पेश किया है. यह बाइक तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, और बात कीमत की करें तो इसके किक और एलाय व्हील वेरिएंट की कीमत 59,600 रुपये है. जबकि इसके सेल्फ+ एलाय व्हील वेरिएंट की कीमत 61,900 रुपये है. तो वहीं सेल्फ+एलाय व्हील और i3S वेरिएंट की कीमत 63,110 रुपये रखी है. यह बाइक पर्पल, ग्रे, रेड और रेड-ब्लैक-पर्पल कलर ऑप्शन में मिलती है.


BS6 इंजन


इंजन की बात करें तो नई Splendor+ 100cc का BS6 इंजन लगा है जोकि  फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. इसके साथ ही इसमें  कंपनी ने इसमें XSens टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है. यह इंजन 8000 RPM पर  7.91 BHP की पावर और 6000 RPM पर 8.05 NM का टॉर्क देता है. बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है. Splendor+ देश की सबसे भरोसेमंद बाइक्स में से एक है.


यह भी पढ़े 



Maruti Suzuki की इन 5 कारों पर मिल रहा है 43 हजार रुपये का डिस्काउंट


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI