Hero Super Splendor XTEC BS6: देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 2023 सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 फेज II को भारत में लॉन्च कर दिया है. डीलरशिप्स इस बाइक की प्रोडक्शन यूनिट्स पहुंचना भी शुरू हो गई हैं. नई सुपर स्प्लेंडर एक्सटीईसी बीएस6 फेज II की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से अधिक हो सकती है. यह बाजार में होंडा शाइन, टीवीएस रेडर और बजाज सीटी 125एक्स जैसे मॉडल्स को टक्कर देगी. 


क्या हुआ है बदलाव


इसमें सबसे बड़े अपडेट के तौर पर एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. इसमें इंटीग्रेटेड लो बीम और हाई बीम के साथ 2-लेवल एलईडी हेडलैंप हैं. यह एलईडी डीआरएल हमेशा ऑन रहती है. यानि इसके लिए इंजन को स्टार्ट करने की जरूरत नहीं होती है. साथ ही टर्न इंडिकेटर्स और टेल लैंप में हैलोजन बल्ब दिए गए हैं. आगे की तरफ अपडेटेड लाइटिंग के साथ, हेडलैंप काउल और वाइजर को भी अपडेट किया गया है. साथ एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के रूप में बड़ा अपडेट देखने को मिला है. इसमें मिलने वाले अधिकतर बदलाव स्प्लेंडर प्लस XTEC वैरिएंट  की तरह ही हैं. 


कैसे हैं फीचर्स?


इसमें फीचर्स के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है. यूजर इसके जरिए स्मार्टफोन को कनेक्ट करके कॉल और एसएमएस अलर्ट की जानकारी वहीं पर देख सकते हैं. साथ ही इसमें रीयल टाइम माइलेज और साइड स्टैंड, लो फ्यूल, हाई बीम और i3S की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. साथ ही इसमें एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और स्लिम एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है. 


कैसा है इंजन?


सुपर स्प्लेंडर एक्सटीईसी बीएस6 फेज II का इंजन पहले जैसा ही रखा गया है. इस बाइक में एक 124.7cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जिसे 10.7 bhp की अधिकतम पॉवर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन  ई20 इथेनॉल-ब्लेंड फ्यूल को सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसमें 60 kmpl से अधिक माइलेज मिलने का दावा किया है.


होंडा शाइन से होता है मुकाबला?


इस बाइक का बाजार में होंडा शाइन से मुकाबला होगा. इस बाइक में एक 123.94cc का इंजन मिलता है. यह बाइक बाजार में कुल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 78 हजार रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- गर्मियों के मौसम में इन टिप्स को अपनाकर अपनी बाइक का रख सकते हैं ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI