नई दिल्लीः हीरो मोटोकॉर्प ने देश की पहली BS6, 100cc इंजन वाली HF Deluxe को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक के डिजाइन को पहले से बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का सहारा लिया गया है. साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है.


फ्यूल इंजेक्शन BS6 इंजन


बात इंजन की करें तो नई HF Deluxe बाइक में 100cc, BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है. इसमें पहले के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा फ़ास्ट acceleration मिलता है. इतना ही नहीं यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी है.


9 फीसदी ज्यादा माइलेज


कुछ खास फीचर्स की बात करें तो नई HF Deluxe में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है जोकि XSens Technology से लैस है. इसमें 10 सेन्सर्स दिए हैं जिसकी वजह से बाइक की माइलेज में 9 फीसदी का इजाफा होता है. इसके अलावा यह बाइक किफायती और चलाने में मजेदार भी बनती है. साथ ही सर्दी के मौसम में भी आसानी से स्टार्ट होती है.


कीमत


बात कीमत की करें तो HF Deluxe (सेल्फ स्टार्ट, एलाय व्हील) वर्जन की कीमत 57,250 रुपये रखी है. जबकि इसके (सेल्फ स्टार्ट, एलाय व्हील i3S वेरिएंट) की कीमत 57,250 रुपये है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं. कंपनी इन दोनों बाइक्स की सेल जनवरी 2020 से करेगी.


ड्राइव और कंट्रोल


इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और व्हीलबेस 1235mm है जिसकी  वजह से यह हर तरह से रास्तों पर आसानी से निकल जाती है. 100cc बाइक सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ही पहली ऐसी कंपनी है जिसने सबसे पहले BS6 इंजन वाली बाइक पेश की है. देखना होगा ग्राहकों को यह बाइक कितना पसंद आती है, क्योंकि अब इसकी कीमत में भी इजाफा हो चुका है.


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI