Hero Motocorp एक बार फिर शुरू कर रही प्रोडक्शन, आज से बनने लगेंगे बाइक्स और स्कूटर
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में ये ऐलान किया था कि कंपनी स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों सहित अपनी पूरी वर्कफोर्स को कोरोना का टीका लगाने की खर्चा वहन करेगी.
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने सभी प्लांट्स में प्रोडक्शन एक बार फिर से शुरू करने जा रही है. हीरो समेत कई कंपनियों ने कोरोना महामारी के चलते अपने प्लांट्स में प्रोडक्शन को बंद कर दिया था. वहीं अब कंपनी ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इन प्लांट्स में प्रोडक्शन आज से यानी 24 मई से शुरू किया जाएगा.
22 अप्रैल से बंद थे प्लांट्स
इससे पहले कंपनी ने हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम और धारूहेड़ा और उत्तराखंड के हरिद्वार में अपने तीन प्लांट्स में आंशिक काम शुरू किया था. कंपनी ने 22 अप्रैल से 2 मई के बीच अलग अलग चार दिन भारत में अपने सभी प्लांट्स में अस्थायी रूप से परिचालन बंद रखा था. बाद में इसे 16 मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया था.
इन प्लांट्स में शुरू होगा प्रोडक्शन
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि भारत में अपने सभी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स में सोमवार, 24 मई से प्रोडक्शन धीरे-धीरे फिर से शुरू करने की तरफ बढ़ रही है. भारत में हीरो मोटोकॉर्प के अन्य तीन प्लांट्स राजस्थान के नीमराना, गुजरात के हलोल और आंध्र प्रदेश के चित्तूर में हैं. वहां भी 24 मई से एक शिफ्ट में ऑपरेशन शुरू होगा.
एक शिफ्ट में शुरू हुआ था काम
हरियाणा के गुरुग्राम और धारूहेड़ा और उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 मई से इसके तीन प्लांट्स में एक शिफ्ट में काम शुरू हो चुका है. कंपनी ने कहा कि नीमराना में ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (जीपीसी) भी 24 मई से चालू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
देश में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये बाइक्स, जानें अप्रैल में कितनी हुई सेल और क्या हैं इनके फीचर्स
Driving Tips: अगर हर दिन बाइक या स्कूटी से करते हैं ट्रैवल तो इन बातों का हमेशा रखें ध्यान