Hero Motocorp Price Hike: आज ही घर लें आएं अपनी पसंद का Two-wheeler, हीरो कर रही कीमत में इजाफा
Hero Motocorp Price Hike July 2024: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल की कीमत में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. इस कंपनी के टू-व्हीलर की बढ़ी हुई कीमतें एक जुलाई से लागू होंगी.
Hero Motocorp Price Update: देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनियों में से एक हीरो मोटोकॉर्प ने अपने टू-व्हीलर्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने सभी लाइन-अप की मोटरसाइकिल और स्कूटर के दाम में बढ़ोतरी करने वाली है. हीरो मोटोकॉर्प ने टू-व्हीलर्स की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा सोमवार 24 जून, 2024 को की है.
हीरो के सभी टू-व्हीलर्स के बढ़ेंगे दाम
हीरो मोटोकॉर्प ने कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी है. ये बढ़ोतरी हीरो के सभी मॉडल्स पर की जाएगी. हीरो की बाइक और स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी का असर कंपनी के बेस्ट सेलिंग मॉडल हीरो स्पलेंडर (Hero Splendor), हीरो पैशन (Hero Passion) और हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) पर भी देखने को मिल सकता है.
कीमत में कितने रुपये की होगी बढ़ोतरी?
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि कीमत में करीब 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. लेकिन सभी मॉडल्स की कीमतों में अलग-अलग बदलाव देखने को मिल सकता है. कंपनी ने अपने प्रेस स्टेटमेंट इस प्राइस हाइक की वजह के बारे में भी बताया. हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि ये कदम इनपुट कॉस्ट के बढ़ने के चलते उठाया गया है.
हीरो मोटोकॉर्प का दुनिया में बड़ा नाम
हीरो मोटोकॉर्प देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक है. इस कंपनी के टू-व्हीलर विदेशों के मार्केट में भी बिकने के लिए जाते हैं. वहीं भारतीय बाजार में इस कंपनी के मॉडल्स को काफी पसंद किा जाता है. लेकिन पिछले साल के मुकाबले मई 2024 में कंपनी की सेल में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. मई 2024 में हीरो की 4,791450 यूनिट्स की सेल हुई. वहीं मई 2023 में कंपनी ने 5,08,309 यूनिट्स की सेल की थी.
वहीं मई 2024 में हीरो मोटोकॉर्प की एक्सपोर्टिंग सेल में इजाफा देखने को मिला है. हीरो की पिछले साल मई 2023 में 11,165 यूनिट्स की सेल हुई थी. वहीं मई 2024 में हीरो ने विदेशी बाजार में 18,673 यूनिट्स को सेल किया है.
1 जुलाई से लागू होंगे नए दाम
अगर आप हीरो के बाइक या स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक जुलाई से पहले खरीद सकते हैं, क्योंकि नई कीमतें एक जुलाई से लागू की जा रही हैं. हीरो के कई मॉडल्स मार्केट में काफी पॉपुलर हैं. हीरो के पॉपुलर स्कूटरों की लिस्ट में डेस्टिनी (Destini) और प्लेजर प्लस (Pleasure+) को शामिल किया जा सकता है. वहीं हीरो स्पलेंडर देश की मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल में से एक है.
ये भी पढ़ें
Triumph New Bike: ट्रायम्फ लॉन्च करने जा रही एक और मजेदार बाइक, Kawasaki Ninja 650 को देगी टक्कर