Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2023 में 519,474 यूनिट्स की बिक्री की. जिसमें साल-दर-साल 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी को भरोसा है कि आने वाले महीनों में भी सेल्स में यह बढ़त जारी रहेगी. अगले कुछ महीनों में कंपनी देश में कुछ नए मॉडल्स की लॉन्चिंग करने वाली है. जिससे बिक्री में और अधिक बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. 


कितनी हुई बिक्री


हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2022 के 486,704 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि मई 2023 में 519,474 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, इसमें 7 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है. लेकिन स्कूटर सेगमेंट की बिक्री में मई 2023 की तुलना में 34,458 यूनिट्स की तुलना में 30,138 यूनिट्स की बिक्री के साथ कमी देखी गई है.  हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने निर्यात में भी गिरावट दर्ज की है, जिसमें मई 2022 के 20,238 यूनिट्स की तुलना में मई 2023 में 11,165 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया.


नए मानकों के अनुसार अपडेट हुआ इंजन


नए ओबीडी मानदंडों और 1 अप्रैल, 2023 से अनिवार्य किए गए E20 मानदंड के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने OBD-II और E20 का पालन करने वाले 2023 XPulse 200 4V को लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने ग्लोबल बिजनेस को बढ़ाने के प्लान के अनुसार मध्य अमेरिका के कोस्टा रिका में मोटोस्पोर्ट एसए में अपनी भागीदारी की घोषणा की है. 


हीरो एचएफ डीलक्स हुई लॉन्च


हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक हीरो एचएफ डीलक्स का 2023 वर्जन बाजार में लांच किया है, जिसमें कई डिजाइन एलिमेंट्स में बदलाव के साथ इसे अधिक सुविधाजनक बना दिया गया है. साथ ही यह बाइक अब ज्यादा माइलेज भी देगी. इसके अलावा कंपनी जल्द ही हार्ले डेविडसन की साझेदारी में एक नई मिड वेट बाइक की भी लॉन्चिंग करने वाली है.


यह भी पढ़ें :- हीरो ने लॉन्च की नई एचएफ डीलक्स, जानिए क्या हुआ है बदलाव


पिछले महीने इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर टूट पड़े गाहक!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI