सबसे ज्यादा बिकने वाली इस बाइक पर मिल रहा गजब का ऑफर, खरीदने पर मिलेगा इतने का डिस्काउंट
Hero Motocorp Shubh Muhurat Offer: हीरो मोटोकॉर्प इस नवरात्रि और दीवाली पर अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर में बाइक और स्कूटर पर बेनिफिट्स के साथ ही कैशबैक भी दिया जा रहा है.
Hero Bike-Scooter Discount Offer: हीरो मोटोकॉर्प इस दीवाली सीजन अपने कस्टमर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. हीरो की बाइक से लेकर स्कूटर तक कई मॉडल्स पर हजारों रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही 100 cc बाइक्स पर भी करीब 5000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. हीरो की मोस्ट पॉपुलर बाइक और स्कूटर पर भी ये ऑफर दिया जा रहा है.
Hero का धमाकेदार नवरात्रि ऑफर
हीरो की बाइक्स पर 5,500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी आप इन बाइक्स पर पा सकते हैं. बता दें कि ये ऑफर केवल नवरात्रि के लिए ही है. हीरो की बाइक्स के साथ ही ये ऑफर स्कूटर पर भी दिया जा रहा है. इन बाइक्स-स्कूटर के खरीदार 12 अक्टूबर, दशहरा के दिन तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
हीरो की 100 cc मोटरसाइकिल
हीरो ने 100 cc सेगमेंट में हाल ही में स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 को मार्केट में लॉन्च किया. ये बाइक 82,911 रुपये की कीमत के साथ बाजार में आई है. वहीं स्प्लेंडर प्लस, हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 75,441 रुपये से शुरू है. इस बाइक की खरीद पर भी पांच हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. इस सेगमेंट की सभी बाइक्स पर ये ऑफर दिया जा रहा है.
प्रीमियम बाइक्स पर ऑफर
हीरो 100 cc के साथ ही 125 cc और प्रीमियम मोटरसाइकिल पर भी ये नवरात्रि स्पेशल ऑफर लेकर आई है. 125 cc सेगमेंट में सुपर स्प्लेंडर XTEC से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की बाइक मैवरिक 440 पर ये ऑफर दिया जा रहा है. इन सभी बाइक्स पर 5,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं.
हीरो के स्कूटर पर 5000 रुपये के बेनिफिट्स
हीरो XOOM, डेस्टिनी प्राइम, प्लेजर प्लस XTEC, इन सभी स्कूटर पर भी पांच हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. हीरो XOOM की कीमत 71,484 रुपये से शुरू है. वहीं डेस्टिनी प्राइम की प्राइस 71,499 रुपये से शुरू होती है. हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट पर इन सभी ऑफर्स के बारे में जानकारी दी गई है. हीरो ने नवरात्रि-दशहरे के इस ऑफर को शुभ मुहूर्त नाम दिया है.
ये भी पढ़ें
Mahindra vs TATA: आनंद महिंद्रा ने टाटा मोटर्स को बताया 'बड़ा भाई', वजह जानकर करेंगे सलाम