कोरोना काल में Hero Motocorp की बिक्री को मिली रफ्तार, पांच लाख से ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे
Hero Motocorp ने कोरोना क्राइसिस के बीच बिक्री के मामले में अच्छी वापसी की है. जुलाई में कंपनी ने पांच लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. हालांकि ये पिछले साल जुलाई में बेची गईं यूनिट्स से कम हैं.
![कोरोना काल में Hero Motocorp की बिक्री को मिली रफ्तार, पांच लाख से ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे Hero Motocorp sold over five lakh two wheelers in July 2020 कोरोना काल में Hero Motocorp की बिक्री को मिली रफ्तार, पांच लाख से ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/03003025/HERO-MOTOCORP-SALES.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से बिक्री की धीमी पड़ी रफ्तार को एक बार फिर से गति मिली है. हीरो मोटोकॉर्प ने बिक्री के आंकड़ों में सुधार किया है. पिछले महीने कंपनी ने पांच लाख से ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे हैं. हालांकि पिछले साल जुलाई की तुलना में थोड़े कम वाहन बिके हैं लेकिन लॉकडाउन के बाद बने हालातों को देखते हुए हीरो ने अच्छी वापसी की है.
बेचे इतने टू व्हीलर्स
हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई में 514,509 यूनिट्स बेची हैं. इनमें 478,666 बाइक्स और 35,843 यूनिट्स स्कूटर की सेल की है. वहीं पिछले साल हीरो ने 490058 यूनिट बाइक्स और 45752 यूनिट स्कूटर बेचे थे. पिछले साल के मुकाबले इस साल जुलाई में सेल कम हुई है.
3.97 की आई गिरावट
वहीं हीरो की डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट्स के मामले में 3.97 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी की कुल सेल हुई यूनिट्स की संख्या 514,509 रही जो पिछले साल 535,810 थी. हालांकि कंपनी ने इयर ऑन इयर ग्रोथ के मामले में 0.86 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की.
सुरक्षा का खास ख्याल
कोरोना वायरस महामारी के बीच हीरो मोटोकॉर्प अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रोटोकॉल अपना रही है. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी 8 मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटीज में प्रोडक्शन सुधार के लिए अच्छी प्रोग्रेस की है.
ये भी पढ़ें
Mahindra Mojo BS6 को भारत में 4 कलर स्कीम के साथ किया गया लॉन्च, 1.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत भारत में शुरू हुई Honda CBR1000RR-R Fireblade की बुकिंग, अगस्त के अंत तक शुरू होगी डिलीवरीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)