Hero Splendor iSmart का BS6 मॉडल हुआ महंगा, जानें नई कीमत
कंपनी ने सबसे पहले इसी बाइक को BS6 इंजन के अपग्रेड किया था. लेकिन अब इसे खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने अपनी लोकप्रिय बाइक Splendor iSmart BS6 की कीमत में इजाफा किया है. आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले इसी बाइक को BS6 इंजन के अपग्रेड किया था. लेकिन अब इसे खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. आइये जानते हैं इसकी नई कीमत और फीचर्स के बारे में.
कीमत
Hero Motocorp ने नई Splendor iSmart BS6 की की कीमत 2,200 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है, कीमत बढ़ने से पहले इसकी एक्स शो रूम कीमत 64,900 रुपये थी, लेकिन अब इसकी एक्स शो रूम कीमत 67,100 रुपये हो गई है. Splendor iSmart BS6 में रेड, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं, जिसमें इसका ब्लू कलर काफी पसंद किया जाता है.
इंजन
बात इंजन की करें तो Splendor iSmart में 113.2cc का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन लगा है जोकि 9hp की पावर और 9.89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है. यह इंजन बेहद किफायती माना जाता है, इसमें माइलेज तो बेहतर मिलती ही है साथ ही परफॉरमेंस भी ठीक है. सिटी और हाइवे के लिहाज से यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती हैं.
डायमेंशन और ब्रेकिंग
Hero Splendor iSmart BS6 के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में कंवेंशनल फॉर्क के साथ dia.30 सस्पेंशन और और रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है. ये दोनों ही खराब रास्तों पर बेहतर काम करते हैं. बाइक की लंबाई 2048 mm, चौड़ाई 726 mm, ऊंचाई 1110 mm, व्हीलबेस 1270 mm जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है. बाइक में 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. बाइक का कुकल वजन 116 किलोग्राम है.
यह भी पढ़ें