देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp ने हाल ही में 10 करोड़वीं बाइक पेश करके इतिहास रच दिया है. वहीं अब कंपनी आने वाले पांच सालों में अपने कुल 50 प्रोडक्ट्स मार्केट में उतारेगी. कंपनी के मुताबिक हर साल करीब 10 प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे, जो कि एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होंगे.


पांच सालों में 50 वाहन होंगे लॉन्च
Hero MotoCorp के डायरेक्टर और सीईओ डॉ. पवन मुंजाल ने कहा, "हम अपनी विकास यात्रा को जारी रखना चाहते हैं. बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी के लिए अपनी नजरिए को ध्यान में रखते हुए हम अपने ग्लोबल फुटप्रिंट को आगे बढ़ाने के अलावा अगले पांच सालों में नई बाइक्स और स्कूटर्स की मेजबानी करने जा रहे हैं. यह कदम कपंनी को आगे बढ़ाने और भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजूबत करने का काम करेगी."


पिछले महीने बेचे 4.25 लाख वाहन
वहीं दिसंबर 2020 में इस टूव्हीलर कंपनी ने भारत में 4.25 लाख से अधिक टूव्हलर्स की सेल करने में कामयाब रही और साल के आखिर में 37.68 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की. अपनी दस करोड़वीं बाइक लॉन्च के मौके पर कंपनी ने 6 मॉडल्स को लॉन्च किया है. जिनमें Splendor Plus, Passion Pro, Glamour, Maestro Edge 110, Destini 125 और Xtreme 160R शामिल हैं. इन मॉडल्स को खास कीमत और स्कीम के साथ मार्केट में उतारा है. ये मॉडल्स अगले महीने से सेल किए जाएंगे.


1.17 लाख रुपये तक की बाइक है मौजूद
अभी हीरो की तरफ से 51,200 रुपये से लेकर 1.17 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक की बाइक्स सेल की जा रही हैं. वहीं हीरो के चार स्कूटर मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद हैं. जिसमें प्लेजर+, मेस्ट्रो एज 110, मेस्ट्रो एज 125 और डेस्टिनी 125 शामिल है. इन स्कूटर्स की कीमत 57,300 रुपये से लेकर 72,950 रुपये तक है.


ये भी पढ़ें


Hero MotoCorp ने रचा इतिहास, 10 करोड़ टू-व्हीलर्स बनाने वाली पहली कंपनी बनी

TVS XL 100 Winner Edition भारत में हुआ लॉन्च, 50000 से कम कीमत में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI