नई दिल्ली: इसी महीने Hero MotoCorp ने अपनी XPulse 200 बाइक को अब BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करने लॉन्च किया था. हीरो ने इस नई बाइक की एक्स शो रूम कीमत 1,11,790 रुपये रखी है. यह कीमत इस बाइक के BS4 मॉडल की तुलना में 5 हजार रुपये ज्यादा है. इस बाइक के बाद अब कंपनी इसी बाइक का टूरिंग एडवेंचर मॉडल XPulse 200T को अगले महीने लॉन्च करने जा रही है इस बाइक के नाम पर T लगाया है जिसका मतलब है टूरिंग. आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया होगा इसमें.
Hero ने XPulse 200T को साला 2019 में लॉन्च किया था उस समय इस बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 1.05 लाख रुपये थी. कंपनी ने इस बाइक को ऑफ-रोड और टूअरिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है. इंजन की बात करें तो नई XPulse 200T में फ्यूल-इंजेक्टेड सिस्टम के साथ 199cc का इंजन मिलेगा, जिसमें 17.8 bhp की पावर औ 16.45 Nm टॉर्क मिल सकता है.इसके BS4 वर्जन की तुलना में नए BS6 इंजन की पावर और टॉर्क में कुछ बदलाव मिल सकते हैं.यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हो सकता है.
XPulse 200T के फ्रंट और रियर वील 17-इंच व्हील्स दिए. बाइक में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर और LED हेडलैम्प और टेललैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इस बाइक से होगा आमना-सामना
नई XPulse 200T का मुकाबला KTM RC 200 से होगा. इस बाइक में 200cc का इंजन लगा है जो 25hp की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क देती है. इस इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है.सेफ्टी के लिए इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग की सुविधा मिलती है. बाइक का डिजाइन स्पोर्टी. वैसे इस बाइक के अलावा KTM की अन्य बाइक्स से भी इसका मुकाबला होगा. जो लोग बाइक से टूरिंग करना पसंद करते हैं वो अक्सर आपको KTM बाइक्स पर नज़र आ जायेंगे.
यह भी पढ़े
Hero Xtreme 200S अगस्त महीने में हो सकती है लॉन्च, इस बाइक से होगा आमना-सामना
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI