अप्रैल से महंगे हो रहे हैं Hero के टू-व्हीलर्स, इसी महीने खरीद लें अपनी फेवरेट बाइक
कच्चे माल के दाम बढ़ने से टू-व्हीलर्स की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है. पिछले एक साल में स्टील की कीमत में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इन्हीं वजहों से कंपनियां दाम बढ़ाने जा रही हैं.
अगले महीने यानी अप्रैल से जहां पहले मारुति सुजुकी और निसान जैसी कंपनियों ने अपनी कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था, वहीं अब टू-व्हीलर्स के भी दाम अप्रैल से बढ़ने जा रहे हैं. दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी के वाहन 2500 रुपये तक महंगे हो सकते हैं. अगर आप नई बाइक या फिर स्कूटी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसी महीने खरीदना फायदे का सौदा होगा.
इसलिए महंगी हो रहीं बाइक्स हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि आखिर क्यों वाहनों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. हीरो के मुताबिक कच्चे माल के महंगा होने की वजह से बाइक की कीमत में इजाफा हो रहा है. कच्चे माल के दाम बढ़ने से वाहन के बनाने में आ रही ज्यादा लागत को बराबर किया जा सकेगा. कंपनी का कहना है कि ज्यादा दाम नहीं बढ़ाए गए हैं सिर्फ इतने ही बढ़ाए गए हैं.
50 फीसदी तक बढ़ीं स्टील की कीमतें हीरो मोटोकॉर्प की मानें तो कच्चे माल खासतौर पर स्टील की कीमतें एक साल में 50 फीसदी तक बढ़ी हैं. इसलिए कंपनी को भी गाड़ी की कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं. यही नहीं इसकी अलावा भी दाम बढ़ने की और भी वजह हैं. केंद्र सरकार ने पिछले साल अप्रैल में सभी गाड़ियों में BS6 इंजन अनिवार्य कर दिया था. इस इंजन की लागत BS4 की तुलना में ज्यादा आती है. ये भी मुख्य वजह है कि टू-व्हीलर्स महंगे हो रहे हैं.
ये भी पढे़ं
1 अप्रैल से महंगी होने जा रहीं Maruti Suzuki की कारें, इस वजह से बढ़ रहे दाम मारुति सुजुकी के बाद अब निसान ने किया ऐलान, अगले महीने से महंगी होंगी कारें