अगर आप भी नई बाइक खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनी हीरो मोटोकॉर्प आज से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही है. हीरो की बाइक्स और स्कूटी के दाम तीन हजार रुपये तक बढ़ेंगे. कंपनी कच्चे माल महंगे होने का हवाला देकर कीमत में इजाफा करने कर रही है. इसके अलावा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कारें भी आज से महंगी हो जाएंगी.


अलग-अलग बढ़ेंगी कीमत 
हीरो मोटोकॉर्प की प्राइस अलग-अलग मॉडल्स और वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग बढ़ाई जाएंगी. कंपनी के अनुसार प्रोडक्ट्स की प्राइस बढ़ने के बाद वाहन की मैन्युफैक्चरिंग में आ रही कॉस्ट को बराबर किया जा सकेगा. हालांकि दाम बढ़ाने के साथ कंपनी ने साफ कर दिया है कि कीमतों को सिर्फ उतना ही बढ़ाया जाएगा, जिससे कस्टमर्स की जेब पर ज्यादा असर ना पड़े.


पहले भी बढ़े थे दाम
इससे पहले भी कंपनी ने इस साल अप्रैल में अपने चुनिंदा मॉडल्स के दाम बढ़ाए थे. अप्रैल में कंपनी Xpulse 200, Xpulse 200T और Xtreme 200S की कीमत में तीन हजार रुपये का इजाफा किया था, जिसके बाद Hero Xpulse 200 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 118,230 रुपये, Hero Xpulse 200T की प्राइस 115,800 रुपये और Hero Xtreme 200S की कीमत 120,214 रुपये हो गई थी. 


Maruti Suzuki भी बढ़ाएगी कीमत
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर रही है. कंपनी ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते वह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने बताया, 'इस्पात और कुछ कीमती धातुओं, जैसे रोडियम और पैलेडियम की कीमतें काफी बढ़ गई हैं. अप्रैल में हमनें उपभोक्ताओं पर बढ़ी हुई लागत का एक हिस्सा यह सोचकर डाला था कि इन वस्तुओं की कीमतें आखिरकार नीचे आ जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंतिम उपाय के रूप में हम कंपनी की वित्तीय सेहत को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.'


ये भी पढ़ें


खुशखबरी: सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर मिलने वाली सब्सिडी की मियाद बढ़ाई, ये है नई डेडलाइन


Traffic Ruls: अगर आपने कार को ऐसे करवा रखा है मोडिफाई तो हो जाएं अलर्ट! देना पड़ सकता है जुर्माना


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI