Hero Mavrick 440: हीरो मोटोकॉर्प ने, भारत में अपनी सबसे दमदार बाइक मेवरिक को पेश कर दिया. जोकि रोडस्टर हार्ले-डेविडसन X440 वाले समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने के साथ साथ, समान पावरट्रेन का यूज करती है.
हीरो मेवरिक 440 इंजन
हीरो मेवरिक 440 cc बाइक में सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 27 hp की अधिकतम पावर और 36 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. सस्पेंशन की बात करें तो, बाइक के फ्रंट में 43 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. जबकि ब्रैकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मौजूद हैं.
हीरो मेवरिक 440 फीचर्स
फीचर की बात करें तो, बाइक में H-शेप में DRL के साथ एक गोल हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी सहित ऑल-एलईडी लाइटिंग के साथ साथ, ई-सिम, डायमंड-कट अलॉय व्हील आदि हैं. इसके अलावा बाइक को सफेद, लाल, नीला, काला और मैट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा, साथ ही यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. जोकि बेस, मिड और टॉप हैं.
इनसे होगा मुकाबला
हीरो मेवरिक बाइक से मुकाबला करने वाली लिस्ट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, ट्रायम्फ स्पीड 400, होंडा H'ness CB350, जावा 42 हैं. वहीं इस बाइक की बुकिंग फरवरी 2024 में शुरू होगी और डिलीवरी अप्रैल में शुरू होने की सम्भावना है.
यह भी पढ़ें- Car Safety Features: बड़े काम के हैं कारों में मिलने वाले ये सेफ्टी फीचर्स, ऐसे करते हैं हिफाजत!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI