फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों को झटका! आज से 3000 रुपये तक बढ़ेंगे Hero की गाड़ियों के दाम
इस साल ये तीसरा मौका है जब कंपनी अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही है. इससे पहले जनवरी और फिर अप्रैल में कंपनी ने अपने टू-व्हीलर्स की कीमत में इजाफा किया था. इस बार कंपनी इन पर तीन हजार रुपये बढ़ा रही है.
![फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों को झटका! आज से 3000 रुपये तक बढ़ेंगे Hero की गाड़ियों के दाम Hero MotoCorp vehicles will be costlier by up to Rs 3,000 from today, increasing price due to increase in cost फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों को झटका! आज से 3000 रुपये तक बढ़ेंगे Hero की गाड़ियों के दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/158036fa2c2ccd0240526dee6ac22636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प बढ़ती लागत के असर को आंशिक रूप से कम करने के लिए आज से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 3,000 रुपये तक का इजाफा करने जा रही है. हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि कंपनी 20 सितंबर, 2021 से अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. इसमें कहा गया है कि जिंसों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के असर को कम करने के लिए दाम बढ़ाने जरूरी हो गए हैं.
इसलिए बढ़ रही कीमत
कंपनी ने कहा कि मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी 3,000 रुपये तक की होगी और वृद्धि की सही मात्रा मॉडल और बाजार पर निर्भर करेगी. यह इस साल कंपनी की तीसरी मूल्य वृद्धि होगी. कंपनी ने लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए पहले जनवरी में अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में 1,500 रुपये तक और इस साल अप्रैल में फिर से 2,500 रुपये की बढ़ोतरी की थी.
तीसरी बार बढ़े दाम
हीरो मोटोकॉर्प घरेलू बाजार में कई तरह की बाइक और स्कूटर बेचती है. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की थोक बिक्री 4,31,137 यूनिट रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 5,68,674 यूनिट थी. पिछले एक साल में स्टील और मैटल जैसी अलग-अलग जरूरी वस्तुओं की कीमतों में क्रमिक वृद्धि हुई है. इससे वाहन निर्माताओं की लागत में भी वृद्धि हुई है. इस महीने की शुरुआत में, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सेलेरियो को छोड़कर अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों में 1.9 प्रतिशत तक वृद्धि की थी.
ये भी पढ़ें
दिल्ली-जयपुर के बीच बनेगा देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे, 2 घंटे में तय होगा सफर- नितिन गडकरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)