Hero Passion Plus: हीरो मोटोकॉर्प लॉन्च करने वाली है 100 cc पैशन प्लस बाइक, इन खूबियों से होगी लैस
2023 Hero Passion Plus Rival: इस बाइक का मुकाबला होंडा शाइन 100 से होगा, जिसमें एक 99.7सीसी का सिंगल सिलेंडर बीएस 6 इंजन मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये है.
Hero Motocorp New Bike: भारत में दोपहिया वाहनों की खूब बिक्री होती है. इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा लगातार बरकरार है. कंपनी बाजार में कम्यूटर मोटरसाइकिल की एक लंबी रेंज पेश करती है. जिसमें स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स और पैशन प्रो जैसे मॉडल्स शामिल हैं. हौंडा ने कंपनी हीरो को टक्कर देने के लिए हाल ही में होंडा शाइन 100 को लॉन्च किया था. अब हीरो मोटोकॉर्प पैशन प्लस के रूप में एक नई 100 सीसी बाइक लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने हीरो पैशन प्लस को कम मांग का हवाला देते हुए 2019 में बंद कर दिया गया था. यह पैशन लाइन की 100cc पेशकश थी, जबकि पैशन और पैशन प्रो 110cc की अभी बिक्री होती है. हीरो पैशन प्लस पहले ही डीलरशिप पर पहुंच चुकी है, जल्द ही इसकी लॉन्चिंग के बाद बिक्री शुरू हो जाएगी.
कैसी होगी बाइक
100 सीसी सेगमेंट में अभी तक स्प्लेंडर कंपनी की सबसे महंगी पेशकश है. हालांकि अब यह स्थान हीरो पैशन प्लस को मिलने की उम्मीद है. ग्राहकों को होंडा की 100 सीसी बाइक को ओर आकर्षित होने से रोकने के लिए हीरो ने यह दांव अपनाया है. पैशन प्लस में 97.2cc इंजन मिलेगा, जो 8000 RPM पर 7.91 bhp की पॉवर और 6000 RPM पर 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. यह इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा.
फीचर्स
नई पैशन प्लस के इंस्ट्रूमेंटेशन और फीचर्स स्टैंडर्ड पैशन 110 के समान होने की उम्मीद है. इसमें एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. इसमें स्क्वायरिश एलसीडी डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर मिलेगा, जिसमें ओडोमीटर रीडिंग, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज सहित कई जानकारियां मिलेंगी. इसमें 60 kmpl से अधिक माइलेज मिलने की संभावना है. इसमें ड्रम ब्रेक के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा.
कितनी होगी कीमत?
2023 हीरो पैशन प्लस 100cc की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है. हालांकि इस बाइक बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह एक अग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर आने की उम्मीद है.
किससे होगा मुकाबला
इस बाइक का मुकाबला होंडा शाइन 100 से होगा, जिसमें एक 99.7सीसी का सिंगल सिलेंडर बीएस 6 इंजन मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये है.