Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल ही भारत में Xoom 110 स्कूटर को लॉन्च किया था, लेकिन अब Xoom लाइनअप में दो नए स्कूटरों; Xoom 125R और Xoom 160 के जल्द ही शामिल होने की उम्मीद है. इन दोनों को सबसे पहले EICMA 2023 में पेश किया गया था, और हाल ही में हीरो वर्ल्ड कार्यक्रम से इसने भारत में अपनी शुरुआत की.
हीरो ज़ूम 160
ज़ूम 160 में एक ऐसा फीचर है, जिसे इस सेगमेंट में शायद ही कभी देखने को मिलता है. मैक्सी-स्कूटर और एडीवी स्टाइलिंग एलिमेंट्स दोनों के मिश्रण के साथ, ज़ूम 160 का डिजाइन बाजार में मौजूद अन्य मॉडल्स से अलग होगा. यह बिना चाबी के इग्निशन और रिमोट सीट खोलने वाले फीचर से लैस है और इसमें हीरो की पेटेंट वाली i3s स्टॉप-स्टार्ट तकनीक भी है.
हीरो ज़ूम 160 इंजन और स्पेसिफिकेशन
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लिक्विड-कूल्ड, 156cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 8,000rpm पर 14hp पॉवर और 6,500rpm पर 13.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जब यह लॉन्च होगा, तो ज़ूम 160 इस सेगमेंट में उपलब्ध केवल दो स्कूटरों में से एक होगा जिसमें लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. इसके अंडरपिनिंग्स, टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ बहुत एडवांस हैं. इसमें 14 इंच के व्हील्स और 141 किलोग्राम का वजन है. ज़ूम 160 अपने सेगमेंट में उपलब्ध अधिकांश स्कूटरों की तुलना में बड़ा है. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला यामाहा एरोक्स 155 से होगा.
हीरो ज़ूम 125आर
Xoom 125R एक काफी ट्रेडिशनल 125cc स्कूटर है, इसमें 14-इंच के व्हील दिए गए हैं. इसकी स्टाइलिंग ज़ूम 110 के डिज़ाइन का अपडेटेड वर्जन है, हालांकि इसमें स्कूटर में शायद ही कभी मिलने वाला सीक्वेंशियल एलईडी इंडिकेटर और फुल डिजिटल डैशबोर्ड जैसे कुछ प्रीमियम टच मिलते हैं. जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर है, जो कि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स से लैस है.
हीरो ज़ूम 125आर इंजन
Xoom 125R को पावर देने के लिए एक एयर-कूल्ड, 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 9.5hp पॉवर और 10.14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 125cc स्कूटर सेगमेंट में, Xoom 125R, लॉन्च के बाद TVS NTorq (84,636-1.05 लाख रुपये), सुजुकी एवेनिस (92,800 रुपये) और होंडा डियो 125 (83,400- 91,300 रुपये) से मुकाबला करेगा.
यह भी पढ़ें -
खरीदनी है नई बाइक? तो पिछले महीने बाजार में आई हैं ये 5 दमदार मोटरसाइकिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI