Hero Motocorp अपनी बाइक्स के 50 वेरियंट्स को बंद करने जा रही है, जानें वजह
Hero Motocorp के मुताबिक कंपनी कुछ बाइक्स का प्रोडक्शन इसलिए बंद कर रही है ताकि BS4 मानक वाली बाइक्स के उत्पादन में कमी लाई जाए.
नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी कुछ बाइक्स का प्रोडक्शन बंद करने का निर्णय किया है. मीडिया रिपीर्टस के मुताबिक कंपनी अपनी बाइक्स के करीब 50 वेरियंट्स का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है. दरअसल कंपनी यह इसलिए कर रही है ताकि BS4 मानक वाली बाइक्स के उत्पादन में कमी लाई जाए.
सोर्स और मीडिया रिपीर्टस की भी मानें तो हीरो मोटोकॉर्प BS4 बाइक्स के करीब 50 वेरियंट्स को बंद करने की तैयारी कर रही है. वहीं कंपनी अब BS6 मानकों वाले व्हीकल पर ज्यादा फोकस करेगी और उनके प्रोडक्शन को बढ़ाएगी. ऐसे में धीरे-धीरे BS4 बाइक्स के प्रोडक्शन में कमी लाई जाएगी. कंपनी BS4 मानक वाले जिन वेरियंट्स को बंद करने की तैयारी कर रही है उनमे एचएफ डीलक्स, ग्लैमर, स्प्लेंडर और प्लेजर स्कूटर शामिल हैं.
Realme X2 Pro कल सेल के लिए होगा उपलब्ध, अभी जान लीजिए ऑफर्स
अभी हाल ही में हीरो मोटो कॉर्प ने अपनी BS6 मानक वाली Splendor iSmart बाइक को भारत में लांच किया था. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 64,900 रुपये से शुरू से शुरू होती है. इस बाइक में 110 सीसी फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाला इंजन लगा है जो 7500 आरपीएम पर 9.0 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 9.89 एनएम का टॉर्क देता है. वहीं इसमें i3S टेक्नोलॉजी दी गई है. Splendor iSmart में नई डायमंड चेसिस दी गई है, जिसकी वजह से इसे हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है. इसमें +15 एमएम के फ्रंट सस्पेंशन, 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस और +36 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है. इस बाइक को सेल्फ ड्रम कास्ट और सेल्फ डिस्क कास्ट वेरिएंट में उतारा गया है.
ऐसे बचा सकते हैं हेल्थ इंश्योरेंस पर अपना टैक्स, जानिए काम के वो टिप्स जो कोई नहीं बताएगा
फास्टैग के इस्तेमाल पर पाएं ढाई फीसद का कैशबैक, Airtel दे रहा है मौका