Hero Xpulse 200T 4V: देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने देश में अपनी नई बाइक XPulse 200T 4V को लॉन्च कर दिया है. नया मॉडल अधिक एडवांस चार-वाल्व इंजन और कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आता है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,25,726 रुपये है.  


कैसा है इंजन?


नए Hero XPulse 200T 4V को पॉवर देने के लिए एक 200cc का BSVI 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है. यह 8,500 rpm पर 19.1PS की पावर और 6500 rpm पर 17.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. Xpulse 200T 2V की तुलना में, नया इंजन क्रमशः 0.7bhp और 0.2Nm अधिक पावर और टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह 4 वाल्व ऑयल-कूल्ड इंजन अधिक स्पीड पर मोटरसाइकिल के परफॉर्मेंस में सुधार करता है. नए 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट में एक एडवांस गियर रेशियो है, जो बेहतर ट्रैक्टिव एफर्ट और एक्सेलरेशन देता है. इस बाइक में 37mm फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है. 


सस्पेंशन


ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, नई Hero XPulse 200T 4V में सिंगल-चैनल ABS के साथ 276mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. Xpulse 200T 4V में   17-इंच के कास्ट-अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. जिसमें क्रमशः आगे और पीछे 100/80 और 130/70 सेक्शन टायर लगे हैं.


फीचर्स


नई XPulse 200T 4V बाइक 3 कलर ऑप्शन-स्पोर्ट्स रेड, मैट फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड में उपलब्ध है. यह क्रोम रिंग और एलईडी पोजीशन लैंप के साथ सर्कुलर फुल एलईडी हेडलैंप के साथ आती है. इस बाइक में कलर्ड वाइजर, फ्रंट फोर्क गेटर्स, कलर्ड सिलिंडर हेड और ट्यूबलर पिलियन ग्रैब है. साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, अंडर सीट यूएसबी चार्जर, गियर इंडिकेटर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ और एक फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. 


होंडा सीबी 200एक्स से होगी टक्कर


Honda CB 200X का एक ही वेरिएंट उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.49 लाख रुपये है. सीबी 200एक्स में 184.4 cc में, 4 स्ट्रोक SI बीएस-VI इंजन मिलता है, जो 8500 rpm पर 16.99 PS की पॉवर और 6000 rpm पर 16.1 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है.


यह भी पढ़ें :- सस्ती हो सकती हैं Tata Nexon, Hyundai Venue जैसी कारें, ये है बड़ा कारण


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI