Hero Passion Plus: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई पैशन प्लस, होंडा शाइन 100 से होगा मुकाबला
नई हीरो पैशन प्लस में पॉवर के लिए एक 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7.9 bhp की पॉवर और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है.
![Hero Passion Plus: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई पैशन प्लस, होंडा शाइन 100 से होगा मुकाबला Hero Passion Plus Hero Motocorp launched their new Passion Plus bike in India Hero Passion Plus: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई पैशन प्लस, होंडा शाइन 100 से होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/ccf8cf831e3fb3cd0d1f91d600594cf21686286701504456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2023 Hero Passion Plus: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी लोकप्रिय 100cc पैशन प्लस बाइक को एक नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की तीन साल से ज्यादा समय के बाद भारतीय बाजार में वापसी हुई है. 2020 की शुरुआत में इसे बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा न कर पाने के कारण बंद कर दिया गया था. नई हीरो पैशन प्लस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 75,131 रुपये रखी गई है.
क्या हुआ है बदलाव
2023 हीरो पैशन प्लस में इसके पहले वाले मॉडल जैसे ही डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं. लेकिन बॉडी पैनल पर कुछ नए ग्राफिक्स पेश किए गए हैं. इस बाइक को स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे जैसे तीन कलर शेड्स में पेश किया गया है. इसमें IBS के साथ ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं.
पावरट्रेन
नई हीरो पैशन प्लस में पॉवर के लिए एक 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7.9 bhp की पॉवर और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसके साथ 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. फिलहाल कंपनी ने इसके माइलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे वास्तविक परिस्थितियों में लगभग 60 kmpl की माइलेज मिलने की उम्मीद की जा रही है.
कितनी है कीमत?
नई हीरो पैशन प्लस को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 75,131 रुपये है. पैशन प्लस का मुकाबला होंडा शाइन 100 से होगा, जिसमें एक 98.98 cc का बीएस 6 इंजन मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 65 हजार रुपये है.
यह भी पढ़ें :- फॉक्सवैगन ने टाइगुन लाइनअप में जोड़ा नया वेरिएंट, जानिए कीमत और खासियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)