Bike Sales Report: हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल 2024 में बंपर बिक्री की है. कंपनी ने अप्रैल 2024 में कुल 5,12,124 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं, अप्रैल 2023 में बेची गई 3,86,173 यूनिट्स की तुलना में 32.62 फीसदी का सालाना इजाफा किया है. कंपनी ने मार्च 2024 में 4,57,411 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसके मुताबिक यह 11.96 फीसदी की मासिक ग्रोथ भी थी. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.


हीरो स्प्लेंडर बनी टॉप बाइक


कंपनी ने पिछले महीने स्प्लेंडर को बिक्री के हिसाब से टॉप पर लिस्ट किया है. कंपनी की सालाना आधार पर 32.62% की वृद्धि हुई है. हीरो स्प्लेंडर एक बार फिर होंडा एक्टिवा और बजाज पल्सर से ऊपर पहुंचकर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा. साल-दर-साल स्प्लेंडर की बिक्री 21.01% बढ़कर 3,20,959 यूनिट हो गई, जो अप्रैल के महीने में बेची गई 2,65,225 यूनिट से बढ़कर 62.67% हिस्सेदारी पर पहुंच गई.




एचएफ डीलक्स दूसरे नंबर पर 


पिछले महीने 97,048 यूनिट्स की बिक्री और 23.31% की सालाना वृद्धि के साथ एचएफ डीलक्स दूसरे नंबर पर रही. हीरो पैशन ने 25,751 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. साल 2023 के अप्रैल में कंपनी ने केवल 3620 यूनिट की बिक्री की थी, जिसकी तुलना में अब 611.35% का जबरदस्त सुधार हुआ है. 


हीरो की ग्लैमर ने इतनी बिक्री


हीरो की ग्लैमर ने 18, 747 यूनिट और डेस्टिनी 125 ने 12, 596 यूनिट की बिक्री हासिल की. वहीं, जनवरी 2024 में लॉन्च हुई Xtreme 125R की पिछले महीने कुल 12, 532 यूनिट्स बिकीं. पिछले महीने टॉप 10 स्कूटरों की बिक्री के मामले में हीरो डेस्टिनी को भी शामिल किया गया था. 


सालाना आधार पर हीरो प्लेजर की बिक्री में 102.88 फीसदी का सुधार हुआ है. यह 11,820 यूनिट्स पर पहुंच गई. इससे पहले कंपनी अप्रैल 2023 में बेची गई 11,938 यूनिट से 63.07 फीसदी घटकर 4,4409 यूनिट रह गई.


इन मॉडल्स का भी रहा जलवा


एक्सपल्स 200 (1,932 यूनिट) और एक्सट्रीम 160/200 (1,447 यूनिट) थीं. कंपनी ने बिक्री में तीन अंकों की वृद्धि दर्ज की है. वहीं, नई मावरिक 440 और करिज्मा 210 ने भी पिछले महीने कुल बिक्री में क्रमशः 1,049 यूनिट और 947 यूनिट की बिक्री की. इससे पहले अप्रैल 2024 में 350cc से 450cc मोटरसाइकिल की बिक्री की लिस्ट में हीरो मावरिक का भी जिक्र किया गया था. इस लिस्ट में मेस्ट्रो केवल 7 यूनिट की बिक्री कर पाई थी,जो कि 99.43 फीसदी की सालाना गिरावट थी.


ये भी पढ़ें


Electric Cars के साथ ये लापरवाही पड़ेगी भारी, खर्च हो जाएंगे लाखों रुपये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI