Hero Splendor बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, होंडा ऐक्टिवा को छोड़ा पीछे
टू-व्हीलर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा को पीछे छोड़ते हुए Hero Splendor बन गई है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, इस रिपोर्ट जानेंगे देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 टू-व्हीलर्स
![Hero Splendor बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, होंडा ऐक्टिवा को छोड़ा पीछे Hero splendor beats honda active in terms of sales all you need to know Hero Splendor बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, होंडा ऐक्टिवा को छोड़ा पीछे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/17222435/hero-motocorp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश के टॉप 10 टू-व्हीलर्स की रेस में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को पीछे छोड़ते हुए हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ने पहला नंबर हासिल किया है. इतना ही नहीं दूसरे नंबर पर भी हीरो की एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) ने जगह बनाई है. ऐसे में होंडा ऐक्टिवा (Honda Activa) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा.
हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है, लगातार कंपनी बेहतर प्रोडक्ट्स बना रही है. हर सेगमेंट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने पिछले साल कई नए मॉडल्स भारत में लॉन्च किये थे. इतना ही नहीं हीरो मोटोकॉर्प की आफ्टर सेल्स सर्विस भी काफी बेहतर है और इसी वजह से ग्राहक लगातार कंपनी के साथ हैं.
आंकड़ों की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर की दिसंबर 2019 में कुल 1,93,726 यूनिट्स बिकीं जबकि दूसरे नंबर पर रही एचएफ डीलक्स की 1,38, 951 यूनिट्स बिकीं. इसके अलावा तीसरे पायदान पर रहे होंडा एक्टिवा की कुल 1,31,899 यूनिट्स बिकीं.
चौथे पायदान पर होंडा की शाइन रही जिसकी 51,066 यूनिट् बिकीं, वहीं पांचवें नंबर पर बजाज की पल्सर रही, जिसकी 50,931यूनिट्स बिकीं. इसके अलावा छठे नंबर पर टीवीएस लूना एक्सएल सुपर रही, कंपनी ने इसकी 45,669 यूनिट्स बेची.
सातवें नंबर पर सुजुकी का एक्सेस स्कूटर रहा, जिसकी 37,495 यूनिट्स बिकी. इसके अलावा आठवें नंबर पर टीवीएस जूपिटर रहा. कंपनी ने इसकी 36,184 यूनिट्स बेचीं. बजाज प्लेटिना की 35, 914 यूनिट्स बिकीं और यह आठवें नंबर पर रही. जबकि दसवें नंबर पर बजाज की ही CT 100 रही, जिसकी 30,758 यूनिट्स दिसंबर 2019 में बिकीं.
पिछले साल नवंबर में हीरो मोटोकॉर्प ने BS6, Splendor iSmart को बाजार में उतारा था. इस साल अप्रैल में देश में सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री होगी. ऐसे में कंपनियां अपने मौजूदा वाहनों को BS6 नॉर्म्स में अपग्रेड कर रही हैं. BS6 वाहनों से प्रदूषण पर रोक लगेगी और फ्यूल की भी बचत होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)