भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी सबसे पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक स्प्लेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने इस बाइक के सभी मॉडल्स की कीमत में इजाफा किया है. कीमत के अलावा इसमें किसी अन्य तरीके का बदलाव नहीं किया गया है. ये नई कीमतें 20 सितंबर से पहले ही लागू कर दी गई हैं. आइए जानते हैं कंपनी ने किस मॉडल पर कितने दाम बढ़ाए हैं. 


ये है इन मॉडल्स की नई कीमत
 




  • स्प्लेंडर आईस्मार्ट ड्रम/अलॉय की कीमत 69,650
    स्प्लेंडर आईस्मार्ट डिस्क/अलॉय की कीमत 72,350 रुपये
    स्प्लेंडर प्लस किक/ड्रम/अलॉय की कीमत 64,850 रुपये
    स्प्लेंडर प्लस 100 मिलियन वर्जन की कीमत 70,710 रुपये
    स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट सेल्फ/ड्रम/अलॉय की कीमत 68,860 रुपये
    सुपर स्प्लेंडर ड्रम/अलॉय की कीमत 73,900 रुपये
    सुपर स्प्लेंडर डिस्क/अलॉय की कीमत 77,600 रुपये कर दी गई है. 


माइलेज है जबरदस्त
कम कीमत के साथ हीरो स्प्लेंडर कमाल का माइलेज देती है. इसको लेकर दावा किया गया है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में करीब 80.6 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसलिए ही ये भारत की बेस्ट सेलिंग बाइक है. बिक्री की बात करें तो अगस्त 2021 में कंपनी ने इसकी 2,18,516 यूनिट्स की सेल की थी, जो कि पिछले साल इसी महीने 1,77,811 यूनिट थी. इसकी बिक्री में 23 फीसदी का इजाफा हुआ है.


इन मॉडल्स को किया पेश
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ही कंपनी ने अपने स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो मॉडल के स्पेशल 100 मिलियन वर्जन को लॉन्च किया था. इसमें स्प्लेंडर प्लस मॉडल में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 7.9bhp की पॉवर और 8.05Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं हीरो पैशन प्रो में 113cc, सिंगल-सिलेंडर दिया गया है, जो कि 9bhp की पॉवर और 9.89Nm का टॉर्क जनरेट करता है.


ये भी पढ़ें


Car Buying Tips: नई कार खरीदने का है प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान


Affordable MPVs: फेस्टिव सीजन में खरीदना चाहते हैं फैमिली कार, ये हैं सबसे सस्ती 7 सीटर MPVs, जानें फीचर्स और कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI