Most Popular Bike: भारत के दोपहिया बाजार में Hero Motocorp टॉप पोजिशन पर है. कंपनी लगातार मार्केट में नए मॉडल उतारती रहती है. हर महीने कंपनी की लाखों बाइक बिकती है लेकिन कई मॉडल के बीच Hero की एक बाइक ऐसी है, जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा है. लोगों के बीच यह कितनी फेमस है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हीरो ने सितंबर में जितनी बाइक बेची है, उसमें आधे से ज्यादा इसी का मॉडल है. आइए जानते हैं आखिर कौनसी बाइक है इतनी फेमस और इसमें क्या है खास.


Hero Splendor को लेकर अलग क्रेज


कंपनी की इस बाइक को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज है. कंपनी की ओर से सितंबर की बिक्री को लेकर जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसमें कंपनी ने देश में कुल 5 लाख 54 हजार 62 बाइक बेचने की बात कही है. इसमें आधी संख्या Hero Splendor की है. कंपनी ने इस दौरान Splendor की कुल 2 लाख 46 हजार 9 बाइक बेची है.


पूरे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक


हीरो की यह बाइक सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही. अगर कुल आंकड़ों को भी देखें तो इस मामले में भी हीरो सबसे आगे रही और पूरे देश में सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी बनी. अगर सितंबर 2020 के आंकड़ों से तुलना करें तो कंपनी ने इस बार 14 फीसदी सालाना की ग्रोथ हासिल की है.


इस बाइक में क्या है खास


कंपनी ने बाजार में Splendor के तीन वैरिएंट्स (Splendor+, Splendor iSmart और Super Splendor) उतार रखे हैं. इसमें Splendor+ 100cc इंजन के साथ, Splendor iSmart 110cc इंजन के साथ और Super Splendor 125 cc के साथ आती है. Splendor+ की बाजार में कीमत 64,850 रुपये से लेकर 70,170 रुपये के बीच में है. Splendor iSmart की कीमत 69,650 रुपये से शुरू होकर 72,350 रुपये तक है. Super Splendor 73,900 रुपये से शुरू होकर 77,600 रुपये तक में आती है. अलग-अलग राज्यों में कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं.


ये भी पढ़ें


Ola Electric Scooter: ओला के S1 और S1 Pro स्कूटर के लिए अभी करना होगा लंबा इंतजार, कंपनी ने बढ़ाई बुकिंग डेट


Affordable Safest Cars: ये हैं देश की सबसे सुरक्षित कारें, बजट के मामले में भी हैं बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI