Hero Splendor का कौन-सा वेरिएंट देता है सबसे ज्यादा माइलेज? कीमत से परफॉर्मेंस तक जानें सब
Hero Splendor Mileage: अगर आप भी हीरो स्प्लेंडर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा मॉडल सबसे ज्यादा माइलेज देता है.
Hero Splendor Model Wise Mileage: भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर ऐसी बाइक है, जो सालों से मोस्ट-सेलिंग है. शहर हो या गांव, हर जगह इस बाइक का जलवा देखने को मिलता है. यह बाइक कम कीमत में आाती है और माइलेज के मामले में काफी बेहतर है. हीरो स्प्लेंडर कई वेरिएंट में आती है, जिसमें Splendor Plus, Xtec और सुपर स्प्लेंडर के नाम शामिल हैं.
अगर आप भी हीरो स्प्लेंडर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा मॉडल सबसे ज्यादा माइलेज देता है. यहां हम आपको स्प्लेंडर के सभी वेरिएंट की कीमत और माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं.
किस वेरिएंट में मिलता है कितना माइलेज?
हीरो स्प्लेंडर प्लस वेरिएंट की बात की जाए तो यह इंडियन मार्केट की पॉपुलर बाइक है. इसकी कीमत 76 हजार 356 रुपये से लेकर 79 हजार 336 रुपये एक्स-शोरूम के बीच है. स्प्लेंडर प्लस में 97.2 सीसी सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली स्प्लेंडर प्लस करीब 70KMPL का माइलेज देती है.
Hero Splendor Plus XTEC
दूसरा वेरिएंट Hero Splendor Plus XTEC है, जिसकी इंडियन मार्केट में कीमत 80 हजार रुपये से शुरू होती है. इस मोटरसाइकिल में 97.2 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक बाइक के माइलेज की बात की जाए तो यह 70 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. हीरो स्प्लेंडर के इस वेरिएंट के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ही कई शानदार फीचर्स मिलते हैं.
Hero Super Splendor
हीरो स्प्लेंडर बाइक का तीसरा वेरिएंट सुपर स्प्लेंडर है, जिसकी कीमत 82 हजार रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको 124.7 सीसी, एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. इस सुपर स्प्लेंडर बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट समेत कई शानदार फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और बहुत कुछ, Kia ने भारत में लॉन्च की प्रीमियम लुक वाली 7-सीटर