Hero Splendor Plus हुई इतने रुपये महंगी, इस बाइक से है मुकाबला
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी BS6 इंजन वाली Splendor Plus बाइक के दामों में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने इस बाइक के तीनों वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा किया है.
![Hero Splendor Plus हुई इतने रुपये महंगी, इस बाइक से है मुकाबला Hero Splendor Plus becomes expensive know what is the new price Hero Splendor Plus हुई इतने रुपये महंगी, इस बाइक से है मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/15064159/Hero-splendor-plus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी BS6 इंजन वाली Splendor Plus बाइक के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. इस बाइक के दाम अब 60,500 रुपये से शुरू हो रहे हैं. हीरो ने इस बाइक के सभी वेरिएंट्स के दाम बढ़ाए हैं. दाम बढ़ाने पर बाइक में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
ये है नई कीमत Hero Splendor Plus मार्केट में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट पर 150 रुपये बढ़ाए हैं. इस बाइक के किक स्टार्ट वेरिएंट के दाम पहले 60,350 थे, जो कि अब 60,500 रुपये हो गए हैं. वहीं इसके सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत पहले 62,650 थी, जो कि बढ़कर 62,800 रुपये हो गई है. इनके अलावा स्प्लेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट i3S वेरिएंट के दाम पहले 63,860 रुपये थे जो अब बढ़कर 64,010 रुपये हो गए हैं.
मई में भी बढ़े थे दाम इससे पहले इस साल मई में भी बाइक के दाम में इजाफा किया गया था. जब कंपनी ने इन बाइक्स पर 750 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. इंजन की बात करें इस बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 7.8 bhp का पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं.
TVS Radeon से होगा मुकाबला Hero Splendor Plus का सीधा मुकाबला TVS Radeon से होगा. Radeon बाइक को खास छोटे शहरों और गांवो को ध्यान में रखते हुए बनाया है. बाइक की कीमत 58 हजार रुपये से लेकर 65 हजार रुपये के बीच है. इसकी सीट सॉफ्ट और आरामदायक है जिसकी वजह से बाइक पर लंबी दूरी तय करने पर कोई दिक्कत नहीं होती. इंजन की बात करें तो बाइक में 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है.
ये भी पढ़ें
Hero HF Deluxe के तीन नए वेरिएंट हुए लॉन्च, Bajaj CT 100 से होगा मुकाबला TVS Jupiter ZX अब डिस्क ब्रेक और itouch स्टार्ट फीचर के साथ हुआ लॉन्च, होंडा एक्टिवा से होगी टक्करट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)