Hero Splendor Plus Finance Plan: बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की बाइक्स को कई सदियों से लोग पसंद करते आ रहे हैं. हालांकि इन बाइक्स को मध्यम वर्गीय परिवारों से ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिलता है. हीरो स्पलेंडर प्लस कंपनी की बेहतरीन माइलेज बाइक्स में से एक मानी जाती है. वहीं इस बाइक को आप आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं हीरो स्पलेंडर प्लस के फाइनेंस प्लान के बारे में.


कितनी बनेगी EMI


बताते चलें कि हीरो स्पलेंडर प्लस की एक्स शोरूम कीमत 75441 रुपये है. आरटीओ और इंश्योरेंस जोड़कर बाइक की ऑन रोड कीमत 89169 रुपये हो जाती है. अब ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए 10 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो बैंक से आपको 79169 रुपये का लोन मिल जाएगा. इस लोन पर बैंक आपसे 10.5 फीसदी का ब्याज भी वसूलती है.


साथ ही ये लोन आपको तीन साल तक के लिए दिया जाएगा. इसके बाद आप डाउनपेमेंट करके बाइक घर ला सकते हैं. साथ ही अब आपको तीन सालों तक बाइक के लिए 2573 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. इस हिसाब से आप बैंक को करीब 13466 रुपये का ब्याज देंगे.


इंजन डिटेल्स


हीरो स्पलेंडर प्लस में कंपनी ने 97.2 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 8.02 पीएस की मैक्स पावर के साथ 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार ये बाइक 80 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है. वहीं इसका वजन करीब 112 किलोग्राम है. बाइक में कंपनी ने ओडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. हीरो स्पलेंडर प्लस की एक्स शोरूम कीमत 76 हजार रुपये से शुरू होकर 77 हजार रुपये तक जाती है. साथ ही बाजार में यह बाइक बजाज प्लेटीना (Bajaj Platina) और होंडा साइन 100 (Honda Shine 100) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.


यह भी पढ़ें: Upcoming Sedan: मार्केट में तहलका मचाने आ रहीं दो नई सेडान कार, स्टाइलिश लुक के साथ होंगे जोरदार फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI