Hero Splendor On EMI: हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटर साइलकिल है. इस बाइक की कीमत आम जनता की रेंज में है. इस वजह से भी इस बाइक को खरीदने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. हीरो की इस बाइक की पॉपुलेरिटी की वजह इसकी माइलेज भी है. हीरो स्प्लेंडर सालों से लोगों की फेवरेट बाइक बनी हुई है. हीरो की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 77,176 रुपये से शुरू है.
EMI पर कैसे खरीदें Hero Splendor?
हीरो स्प्लेंडर प्लस के सेल्फ अलॉय वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 91,949 रुपये है. देश के बाकी शहरों में इस मोटरसाइकिल की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. हीरो की इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए बैंक से 87,400 रुपये का लोन मिलेगा.
- हीरो स्प्लेंडर प्लस को EMI पर खरीदने के लिए करीब छह हजार रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे.
- हीरो स्प्लेंडर प्लस के सेल्फ अलॉय वेरिएंट को दो साल के लोन पर खरीदने पर 24 महीने तक एक तय अमाउंट बैंक में जमा करनी होगी. अगर बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने 4,300 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे.
- हीरो की इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए तीन साल के लिए लोन लेने पर तीन हजार रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे.
- हीरो स्प्लेंडर प्लस खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेने पर हर महीने 2,500 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे.
हीरो स्प्लेंडर प्लस की माइलेज
हीरो स्प्लेंडर प्लस में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर OHC इंजन लगा है. बाइक में लगे इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. हीरो की ये मोटरसाइकिल 70 kmpl की माइलेज देती है. स्प्लेंडर प्लस में 9.8 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है, जिससे ये बाइक एक बार टंकी फुल कराने पर 686 किलोमीटर तक चल सकती है.
यह भी पढ़ें
1 फरवरी से महंगी हो जाएंगी Maruti Suzuki की गाड़ियां, जानें किस कीमत में मिलेगी सबसे सस्ती कार?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI