कमाई के मामले में Hero Splendor का दबदबा, जानें कौन से नंबर पर रहे ये टूव्हीलर
Hero Splendor कमाई के मामले में पहले नंबर पर रहा है. इसके बाद Honda Activa ने भी जमकर बिक्री की है. आइए जानते हैं इस साल देश में कितनी फीसदी टूव्हीलर्स बिके हैं.
![कमाई के मामले में Hero Splendor का दबदबा, जानें कौन से नंबर पर रहे ये टूव्हीलर Hero Splendor was number one in terms of earnings know how many two-wheelers sold this year कमाई के मामले में Hero Splendor का दबदबा, जानें कौन से नंबर पर रहे ये टूव्हीलर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/15064159/Hero-splendor-plus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस महामारी के बाद लगे लॉकडाउन की वजह से ऑटो इंडस्ट्री पर काफी बुरा असर हुआ, लेकिन इन सबके बीच हीरो मोटोकॉर्प ने अच्छी खासी कमाई की. इसकी Hero Splendor ने कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया. वहीं इसके बाद Honda Activa ने भी जमकर बिक्री की. आइए जानते हैं किसने कितनी कमाई की.
इन टू व्हीलर्स ने की जबरदस्त कमाई वित्तीय वर्ष 2020 की पहली छमाही के दौरान टू व्हीलर की बिक्री के आंकड़े जारी किए गए, जिसमें पता चला कि हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर ने सबसे ज्यादा कमाई की है. स्प्लेंडर के बाद होंडा एक्टिवा ने दूसरा स्थान हासिल किया है. इनके बाद हीरो एचएफ डील्स, बजाज पल्सर, होंडा सीबी शाइन, टीवीएस एक्सएल, हीरो ग्लैमर, हीरो पैशन, टीवीएस जुपिटर, बजाज प्लैटिना, होंडा सीटी, सुजुकी एक्सेस, होंडा डीओ, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और टीवीएस अपाचे जैसी बाइक और स्कूटी ने अपनी यूनिट्स बेची हैं.
इस साल बिक्री में आई कमी कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल ज्यादातर कंपनियों की बाइक और स्कूटी पिछले सालों के मुकाबले कम बिकी हैं. जहां पिछले साल वित्त वर्ष की पहली छमाही में 76,90,126 यूनिट टू व्हीलर्स बिके थे, वहीं इस साल वहीं इस साल पहली छमाही में सिर्फ 49,15,158 यूनिट्स टू व्हीलर्स ही बिक पाए. इस साल इन वाहनों की बिक्री में 36 फीसदी से ज्यादा की कमी पाई गई है बतादें कि इस साल बिकीं कुल बाइक और स्कूटी में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर हीरो स्प्लेंडर का 19.29 फीसदी रहा है.
ये भी पढ़ें
अगर किफायती बाइक लेने की कर रहे हैं प्लानिंग तो ये ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंद इस दिवाली खरीदना है 125cc इंजन वाला स्कूटर, तो इन ऑप्शंस पर डालें एक नजरट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)