नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प कंपनी एक के बाद एक BS6 बाइक्स पेश कर रही है. अब कंपनी ने अपनी लोकप्रिय बाइक 125cc बाइक Super Splendor को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करके लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नए मॉडल में नए फीचर्स को तो शामिल किया ही है साथ ही इसमें कुछ नए बदलाव भी किये हैं.
Super Splendor BS6 की कीमत
नई Super Splendor BS6 के सेल्फ-ड्रम एलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 67,300 रुपये है जबकि इसके सेल्फ-डिस्क एलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 70,800 रुपये है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं.
इंजन और पावर
नई Super Splendor में नया 125cc का BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 10.73 Hp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बार इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है, जबकि पहले यह 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती थी. 5 स्पीड गियरबॉक्स राइड को स्मूथ बनाता है. इसके अलावा यह इंजन i3S टेक्नोलॉजी से भी लैस है, जिसकी मदद से फ्यूल की बचत होती है.
इस बाइक में 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया है (पहली बार) जबकि रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया है और यहां पर CBS टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है.
इस मौके पर कॉम हीरो मोटोकॉर्प के हैड-ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग, Malo Le Masson ने कहा कि भारत में Super Splendor काफी पसंद की जाने वाली बाइक है, और अब इसे नए BS6 इंजन के साथ उतारा है, उम्मीद है ग्राहकों को यह बाइक पसंद आयेगी. इस बाइक के बाद अब कंपनी का BS6 पोर्टफोलियो पूरा हो चुका है.
इससे पहले कंपनी ने नई Glamour 125 Fi BS6 और Passion Pro को भी भारत में लॉन्च किया था. 2020 Passion Pro ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन में है. इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये रखी है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,190 रुपये रखी है. जबकि नई Glamour को दो वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक ऑप्शन शामिल हैं. कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 68,900 रुपये है जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 72,400 रुपये है..
यह भी पढ़े
टर्बो इंजन के साथ Hyundai Grand i10 Nios हुई लॉन्च, अब हुई ज्यादा पावरफुल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI