Electric Scooter and Cargo Vehicle Combination: इस साल की शुरुआत में एक ऐसे वाहन का डिजाइन सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया. ये वाहन इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार्गो व्हीकल का एक कॉम्बिनेशन है. अब इस वाहन ने प्रेस्टीजियस प्लेटिनम A'Design अवॉर्ड जीता है. इस वाहन का नाम है- सर्ज एस 32 (Surge S32). इस यूनिक डिजाइन को व्हीकल, मोबिलिटी और ट्रांसपोर्टेशन डिजाइन कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है.


सर्ज एस 32 (Surge S32)


सर्ज एस 32 को इस आधार पर बनाया गया है कि पर्सनल मोबिलिटी और कॉमर्शियल एक्टीविटीज दोनों जरूरतों को एक ही वाहन में पूरा किया जा सके. इस वाहन को केवल तीन बटन की मदद से थ्री-व्हीलर से स्कूटर में और स्कूटर से वापस थ्री-व्हीलर में बदला जा सकता है.


इस वाहनो को थ्री-व्हीतल के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए स्कूटर के इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टर से कनेक्ट करना होगा, जिससे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक कार्गो व्हीकल में बदला जाएगा. बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार्गो व्हीकल दोनों में ही अलग-अलग बैटरी पैक और अलग ही मोटर लगी है.


Hero ने बनाया ये यूनिक डिजाइन


हीरो ने सर्ज एस32 को बनाकर तैयार किया गया है. कंपनी ने इस वाहन को हीरो हैच के तहत तैयार किया है, जो कि टू-व्हीलर निर्माता कंपनी का इन-हाउस इनक्यूबेशन सेंटर है. इस वाहन को तैयार करने में कंपनी को चार साल का वक्त लगा है. कंपनी ने अभी इस वाहन के प्रोडक्शन शुरू करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.


छोटे व्यापारियों को होगा फायदा


हीरो पहले बता चुकी है कि वो भारत सरकार के साथ न्यू व्हीकल कैटेगरी- L2-5-टू-क्लासिफाई मॉडल स्ट्रेटजी पर काम कर रही है. सर्ज एस 32 जैसे मॉडल छोटे व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इस कॉन्सेप्ट के आने से इन व्यापारियों को दो अलग-अलग वाहनों की जगह केवल एक ही वाहन को लेने की जरूरत होगी.


ये भी पढ़ें


Union Budget 2024: बजट 2024 में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा, मेक-इन-इंडिया EVs पर भारत सरकार का फोकस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI